-->

मध्यप्रदेश में आज से 5 रुपए में खाने की थाली

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ग्वालियर में दीनदयाल रसोई योजना का आगाज किया। इसके तहत गरीबों को 5 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। शुरूआत में योजना 59 जिला मुख्यालयों में लागू होगी। उमरिया और भिंड में उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने से इन दोनों जिलों में फिलहाल योजना लागू नहीं की गई है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द योजना तहसील स्तर पर लागू होगी। इस मौके पर सीएम ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के लिये कई योजनायें चला रही हैं। शहरी इलाकों में काम करने के लिए आज भी काफी संख्या में मजदूर और श्रमिक काम करने आते हैं। इन मेहनतकशों के लिए निर्णय लिया है कि सरकार सस्ते में भोजन उपलब्ध कराये। योजना के अंतर्गत मिलने वाली थाली में 5 रुपये में 4 रोटी, सब्जी और दाल होगी। रसोई सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। 

गरीब महिलाओं को भोजन परोसकर योजना का शुभारंभ करते सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया। इस मौके पर सीएम ने कहा जो सबसे गरीब है,वह मेरे दिल के सबसे करीब है। मप्र की धरती पर किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा। 

भोजन तैयार करने के लिए स्मार्ट किचन बनाए जाएंगे। भोजन केंद्रों में बिजली और पानी का इंतजाम संबंधित नगरीय निकाय करेगा। योजना को चलाने के लिए उद्योग विभाग से कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत मिलने वाली राशि का सहयोग लिया जाएगा।

कोई व्यक्ति या संस्था इस काम में आर्थिक अथवा अन्य तरह से  सहयोग देना चाहेगा तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा।

योजना के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बंटने वाले एक रुपए किलो के गेहूं और चावल का इस्तेमाल होगा। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम को सरकार राशि उपलब्ध कराएगी। नगरीय विकास आयुक्त कार्यालय ने सरकार से इसके लिए 20 करोड़ रुपए मांगे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com