भोपाल एयरपोर्ट टर्मिनल में विजिटर्स टिकट की दरें बढ़ी, अब देना होंगे 75 रुपए
भोपाल। अब अपने परिवार या दोस्तों को एयरपोर्ट छोड़ने जाना या लेने जाना महंगा पड़ेगा। राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट पर विजिटर्स टिकट खरीदकर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर जानें वालों को अब 45 की बजाए 75 रुपए का टिकट लेना होगा। एयरपोर्ट अर्थारिटी ने विजिटर्स टिकट की दरें बढ़ा दी है। इसका सीधा सीधा असर विमान यात्रियों के परिजनों की जेब पर पड़ेगा। बताया जाता है कि एयरपोर्ट अर्थारिटी ने दिल्ली की कंपनी ने काउंटर चलाने से इंकार कर दिया है । कंपनी बीच में ही छोड़ कर चली गई है। एक तरफ जहां भोपाल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का अभाव लगातार बढ़ता जा रहा है,वहीं लोगों की जेब भी अब भोपाल एयरपोर्ट पर ज्यादा ही ढीली होगी। एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए पहले यात्रियों के परिजनों को मात्र 45 रूपये देने पड़ते थे,वे करीब दो घंटे तक इस टिकिट के आधार पर एयरपोर्ट के अंदर बैठ सकते थे, लेकिन अब उन्हे 75 रूपये चुकाने होगे,तब जाकर वे अंदर दाखिल हो सकेंगे।
दिल्ली की रोमा कंपनी के पास काउंटर का ठेका पिछले दो साल से था वह घाटे में चलने के कारण उसने यह काउंटर दो साल पूरे होने के पहले ही बीच में छोड़ दिया। इधर कंपनी के छोड़ते ही एयरपोर्ट अथारिटी ने विजिटर्स टिकट की बढ़ाई दरें सोमवार से बढ़ा दी । इसके बाद अपने हाथों में ले लिया। अथारिटी और कंपनी के बीच पिछले कुछ दिनों से काउंटर के रेट को लेकर चर्चा चल रही थी। अथारिटी ने स्वयं विजिटर्स टिकिट काउंटर चलाने का लिया निर्णय।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com