वैष्णव कॉलेज के बाहर छात्रो ने किया प्रदर्शन, प्लेसमेंट कम्पनी बुलाने की मांग
इंदौर : शहर के स्कीम नं. 71 गुमाश्ता नगर स्थित वैष्णव मैनेजमेंट कॉलेज में छात्रो का आक्रोश अब प्रदर्शन का रूप ले चूका है |कॉलेज मैनेजमेंट के निष्क्रिय रवैये के खिलाफ सोमवार सुबह छात्रो ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया |
दरअसल छात्रो का आरोप है कि पिछले सात सालो से कॉलेज में कोई कम्पनी छात्रो का प्लेसमेंट करने नही आई है बावजूद इसके प्रति वर्ष छात्रों से कॉलेज फीस के अतिरिक्त प्लेसमेंट चार्ज भी वसूला जा रहा है|मैनेजमेंट छात्रा शिवांगी ने बताया कि पिछले दो साल से कॉलेज में कोई प्लेसमेंट फेकल्टी ही नही है और प्लेसमेंट सेल की निष्क्रियता के कारण छात्रों का भविष्य में अधर में है|इस वर्ष भी अब तक छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कोई कम्पनी कॉलेज नही पहुंची है|छात्रो के प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट के जिम्मेदारो ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे तो जिम्मेदारो को उलटे पाँव लौटना पड़ा|छात्रो ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नही हुई और प्लेसमेंट कम्पनी कॉलेज नही आई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com