-->

Breaking News

तिहरे शतक जड़ने के बाद फ्लॉप हुए करुण नायर, सहवाग-सचिन से हुई थी तुलना

नई दिल्ली। करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज के अंतिम मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। 303* रन की इस पारी के बाद कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया का अगला वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा था, लेकिन अब पांच महीने बीतने के बाद करुण के रिकॉर्ड पर एक नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है कि ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद वो किसी अपशगुन का शिकार हो गए हैं। नायर पिछले कुछ महीनों से उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। चेन्नई में लगाई गई ट्रिपल सेंचुरी के बाद अलग-अलग फॉर्मेट के कुल 9 मैचों की 12 पारियों में वे सिर्फ 149 रन ही बना सके हैं।

सहवाग-सचिन से हुई थी तुलना
करुण नायर के अब तक के कॅरियर पर नजर डाली जाए तो बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जब उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाई तो उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों से हुई। यहां तक कि उन्हें एक पारी को लेकर रिकॉर्ड के मामले में विराट से भी बेहतर बल्लेबाज बताया गया। जब बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया तो काफी आलोचना हुई थी। उनकी जगह मुंबई के अजिंक्य रहाणे का सिलेक्शन क्रिकेट फैंस को पच नहीं रहा था। जब रहाणे फ्लॉप हुए तो नायर की वापसी की मांग होने लगी। हालांकि जब करुण नायर टीम में वापस  लिया गया तो कुछ खास नहीं कर सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com