शहर भीषण जलसंकट की ओर, नपा बताए अपनी कार्ययोजना : नेता प्रतिपक्ष मालवीय
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
जलसंकट से आगाह करने कांग्रेस पार्षद दल ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
गुना। कम वर्षा के कारण अभी से भीषण जलसंकट की आहट सुनाई देने लगी है। शहरवासियों को पेयजल व्यवस्था की कार्ययोजना को लेकर नपा नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों के एक दल ने कलेक्टर को जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जलसंकट को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्वीकृत कराई गई 72 करोड़ की जल आवर्धन योजना की राशि का सदुपयोग कर समुचित लाभ आमजन को दिलाए जाने की मांग की। नपा शीघ्र ही शहर के चारों दिशाओं में बनाई गई पानी की टंकियों को पाईप लाईन से जोड़कर शहर को पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य करे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय ने कहा कि शहर भीषण जलसंकट की ओर जा रहा है और नपा हाथ पे हाथ धरे बैठी है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्षद दल ने नपा और प्रशासन से भीषण जलसंकट से निपटने की कार्ययोजना जानना चाहिए। ज्ञापन में कांग्रेस पार्षद दल ने नपा से पूछा कि अभी तक एनीकट निर्माण की क्या स्थिति है और नपा आगामी समय में पेयजल सप्लाई हेतु क्या कार्ययोजना एवं तैयारियां कर रही है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस वर्ष गुना सहित जिले में अल्प वर्षा होने के कारण तालाब और जलस्त्रोतों में पानी नहीं भरा है। जलस्त्रोतों में पानी नहीं आने के कारण भविष्य में शहर में एवं ग्रामीण इलाकों में भयंकर जलसंकट उत्पन्न होने की संभावना है। वर्तमान में बारिश के मौसम में ही भीषण गर्मी पड़ी रही है, जिसके कारण बीमारियां फैल रही हैं। भविश्य में बीमारियां और बढऩे की संभावना है। ज्ञापन में कहा कि शहर का जलसंकट सांसद श्री सिंधिया द्वारा स्वीकृत कराई गई जल आर्वद्धन योजना के समुचित और सही क्रियान्वयन के बाद ही दूर होगा। पूर्व में श्री सिंधिया द्वारा नपा को लाखों रुपए के टेंकर प्रदाय किए गए थे, लेकिन कतिथ संकुचित राजनीति के चलते इन्हें आमजन के बीच नहीं भेजा रहा था, जिसका कांग्रेस और शहर की आमजनता ने विरोध किया तो उनका संचालन शुरू हो सका। ज्ञापन देने वालों में नेता प्रतिपक्ष श्री मालवीय के अलावा रविन्द्र रघुवंशी टिल्लू, सुनीता रविन्द्र रघुवंशी, कविन्द्र चौहान, महेन्द्र रघुवंशी बीटू, शिवपाल परमार, दीपेश पाटनी, शिशुपाल सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com