-->

Breaking News

हार्दिक के शतक पर वीरू बोले- वाह! मेरे कुंग्फू पंड्या...


कैंडी : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने महज 86 गेंदों पर शतक बना दिया. उनकी इस पारी में लंच तक 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 108 रन बन गए. लोगों ने उनकी इस पारी का खूब आनंद उठाते हुए ट्विटर पर जमकर तारीफों के पुल बांधे और श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पांड्या ने पुष्पाकुमारा के एक ओवर में 26 रन भी जड़े. पांड्या की बेहतरीन पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.

ट्विटर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पांड्या को बधाई देते हुए लिखा है-वाह! शानदार शतक, शाबाश मेरे कुंगफु पांड्या, मजा आ गया.'
कैफ ने भी तारीफ करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय पारी खेली, काउंटर अटैक अपने चरम पर.'
हर्षा भोगले ने कहा कि एक सेशन में ही 100 बना देना असाधारण बल्लेबाजी से ही हुआ है.
आपको बता दें कि हाल ही में भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पंड्या भारत के लिए वो कर सकते हैं जो बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए कर रहे हैं. कोहली ने कहा था, ”मुझे इसके पीछे कोई कारण नजर नहीं आता कि पंड्या वो क्यों नहीं कर सकते जो स्टोक्स इंग्लैंड के लिए कर रहे हैं.” हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले टेस्ट में शानदार 96 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 86 गेंदों में शतक पूरा किया और अपने नाम भारत की ओर से पांचवें सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड कर डाला. हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी का ही असर था कि एक समय 337/7 के साथ जूझती नजर आ रही टीम इंडिया ने आखिरकार 487 रन बना डाले. इस आतिशी पारी के दौरान पंड्या ने 7 छक्के और 8 चौके लगाए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com