सिंगरौली से दिल्ली और भोपाल के लिए सीधी ट्रेन की मिली सौगात
सांसद रीति पाठक ने सिंगरौली रेलवे स्टेशन से झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, सिंगरौली। जिलेवासियों की लंबी व बहुप्रतीक्षित सिंगरौली से दिल्ली व भोपाल की डायरेक्ट ट्रेन की मांग आज पूरी हो गई। निर्धारित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सिंगरौली-निजामुद्दीन सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ किया वही सांसद रीति पाठक व सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने हरी झंडी दिखा सिंगरौली रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान धनबाद रेल मंडल प्रबंधक एम के अखौरी के साथ जिला धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिंगरौली महापौर प्रेमवारी खैरवार, नगर निगम अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा शीर्षकान्त देव सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष विनोद चौबे, अजमो जिलाध्यक्ष सुभाष वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम निवास शाह, पूर्व सिडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व सिडा उपाध्यक्ष नरेश शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता अंगद वर्मा, अर्जुन गुप्ता, रमेश कुशवाहा, पार्षद संजीव अग्रवाल, मधु शर्मा, विनीता कुशवाहा, हीरालाल सोनी, आदि के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीयजन सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।
डाकघर बैढन में आरक्षण केन्द्र का शुभारंभ
सिंगरौली जिले की सौगात दिलाने वाली सीधी-सिंगरौली की लोकप्रिय सांसद श्रीमती पाठक ने जिला मुख्यालय बैढन स्थित डाकघर में दोनों साप्ताहिक ट्रेनों के सीट बुकिंग के लिए रिजर्वेशन काउंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात काफी तादात में सिंगरौली से भोपाल व दिल्ली जाने के लिए लोगों रिजर्वेशन कराया। इस दौरान आर के अग्रवाल सहायक निदेशक , पोस्टमॉस्टर श्री ठाकुर जी के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
नियमित संचालन 15 अगस्त से
बताया कि आज शुभारंभ की औपचारिकता पूरी कर ली गयी है। ट्रेनों का नियमित संचालन 15 अगस्त से होगा। सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सुपरफास्ट दिल्ली से 15 अगस्त दिन मंगलवार को 12.05 बजे चल कर सिंगरौली दूसरे दिन पहुंचेगी , जबकि सिंगरौली से 20 अगस्त को दिन रविवार को 10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 4 बजे भोर दिल्ली पहुंचेगी। ये एक्स प्रेस कटनी, दमोह, सागर, झांसी, आगरा व फरीदाबाद होते हुए निजामुद्दीन दिल्ली पहुंचेगी।
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन
गौरतलब है कि जहाँ सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी वहीँ सिंगरौली-भोपाल का सप्ताह में दो दिन चलेगी। सिंगरौली से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को रात 8.25 बजे प्रस्थान करेगी जबकि भोपाल से सिंगरौली के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार की रात 9 बजे चलेगी। ये एक्सप्रेस भी विदिशा, सागर, दमोह व कटनी के रूट में चलेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल यहां देखें
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com