सरदार सरोवर को लेकर कमलनाथ ने फिर बोला सरकार पर हमला
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
भोपाल। सरदार सरोवर बांध को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ ने आज फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आज तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने फिर सरकार को चेताया है कि वह अनशन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को हल कर अनशन समाप्त करवाए। नाथ ने अपने पहले ट्वीट में मुख्यमंत्री पर सीधा निशान साधा है। उन्होंने लिखा है कि डूब प्रभावितों के अनशन की बुनियाद सच व हक की लड़ाई पर टिकी है। उनका दस दिनों से चला आ रहा अनशन आपके करोड़ों खर्च कर किए गए शाही उपवास की तरह प्रायोजित नहीं है जो अनिश्चितकालीन का बोलकर डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया था। आपको वहां खुद जाकर, सीधे चर्चा कर, मांगें मानकर, अनशन खत्म कराना चाहिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com