विक्टोरिया मार्केट के दुकानदारों के साथ मंत्री के दरबार में विधायक
ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट के अग्निपीड़ित दुकानदारों के बाड़े पर व्यवस्थापन की फरियाद लेकर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक नारायण सिंह कुशवाह शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह से मिलने रानी महल पहुंचे। पीड़ित दुकानदारों की मांग है कि उन्हें बाड़े पर ही दुकानें दी जाएं। इस मांग को लेकर व्यापारी पिछले सात सालों से संघर्ष कर रहे हैं। इस मामले में वह अब तक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और महापौर विवेक शेजवलकर से भी मिल चुके हैं।
5000 लोगों की रोजीरोटी का सवाल
कुल दुकानें हैं - 147
प्रभावित दुकानदार - 102
कुल संबंधित लोग - 5000
इनका कहना है
विगत 7 जून 2010 को पीड़ित दुकानदारों को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने पूरी मदद किए जाने सहित पुनर्वास का भरोसा दिया था।
नारायण सिंह कुशवाह
अग्निपीड़ित दुकानदारों के साथ पूरा न्याय होगा। उनकी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए यथासंभव कदम उठाया जाएगा। किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होगा।
श्रीमती मायासिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
हमें तो हर हाल में बाड़े पर ही दुकान चाहिए क्योंकि वहां विभिन्न बाजार होने से व्यापार के अनुकूल माहौल है। विक्टोरिया मार्केट में हम 50 साल से भी ज्यादा समय से कारोबार करते रहे हैं।
गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष विक्टोरिया मार्केट व्यापार समिति
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com