गणेशोत्सव की धूम, जगह-जगह विराजमान हुए गणपति
घर-घर बिराजे गौरी के लाल गणेश
मुरैना। आज घर-घर में गौरी के लाल गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी। आज से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय त्यौहार पर भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए भक्तों द्वारा जगह-जगह गणेश पाण्डाल सजाए गए हैं। वहीं गजानन की छोटी से लेकर बड़ी मूर्ति व प्रतिमाएं श्रद्धालुओं ने पूजन के लिए घरों से लेकर पाण्डालों में रखीं जायेगी। शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गली मौहल्लों में गणपति बप्पा के दरबार सजाए गए हैं। अनंत चौदस तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर युवाओं बच्चों, महिलाओं पुरूषों, बुजुर्गों में सर्वाधिक उत्सुकता देखी जा रही है। गणेश प्रतिमाओं की जगह-जगह विक्रय करने के लिए दुकानें लगाईं गई हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान जगह-जगह मनमोहक झांकी भी लगाई जा रही हैं। वहीं बांके बिहारी मंदिर मुरैना में आज ही15 वर्ष पूर्व गजानन महाराज की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी।
बिहारी जी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में 27 अपै्रल 2002 को श्रीगणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी तभी से गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर गणेश जी की झांकी लगाई गई हैं। आज से शुरू होने वाले गणेश उत्सव को लेकर जिले भर में भक्तमय वातावरण बना हुआ है।
श्योपुर में भी गणेशोत्सव की धूम
श्योपुर। हिन्दू धर्म की शाश्वत मान्यताओं के अनुसार प्रथम पूज्य भगवान गणपति का जन्मोत्सव आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को श्री गणेश चतुर्थी व्रत-पर्व के रूप में परम्परागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व पर जहां मंदिरों और घर-परिवारों में भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ उनकी नियमित पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हो जाएगा वहीं दस दिवसीय उस महोत्सव का भी श्रीगणेश हो जाएगा जो शिवनगरी के परिवेश को भगवान गणेश की आराधना के रंग में रंगते हुऐ लोक अनुरंजन का केन्द्र भी बनता है। दस दिनों तक एक धार्मिक व सांस्कृतिक मेला पर्व के रूप में चलने वाले इस महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
घर-परिवारों में सुख-समृद्घि और शुभ-लाभ जैसी मनोकामनाओं के साथ श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भी विधि-विधान के साथ की जानी है। उल्लेखनीय है कि पराधीन भारत में आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीयों को एक मंच पर लाने के लिऐ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा महाराष्टद्द्र में आरंंभ किऐ गऐ श्री गणेशोत्सव के समानांतर शिवनगरी श्योपुर में भी इस महोत्सव को मनाऐ जाने की शुरूआत की गई थी तथा यह परम्परा सुदीर्घकाल से चलते हुऐ एक महापर्व के रूप में बदल गई है।
दुल्हन जैसे सजे टोड़ी व चौपड़ बाजार
शिवनगरी में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के सबसे बड़े और भव्य संगम माने जाने वाले श्री गणेशोत्सव के लिऐ विविध स्तरों पर तैयारियों का सिलसिला पूरा हो गया है तथा नगर के टोड़ी बाजार व चौपड़ बाजार सहित दोनों प्रसिद्घ व प्राचीन श्री गणेश मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया-संवार जा चुका है जो आज पूजन व दर्शनों के लिऐ उमडने वाले भक्तजनों की चहल-पहल से गुंजायमान होंगे। घरों में श्री गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की तरह उक्त दोनों मंदिरों पर भी इस महोत्सव का श्रीगणेश भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना तथा विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा और समूचा सनातनधर्मी आस्थावान जनजीवन मंगलमूर्ति भगवान गणराज के दरबार में नतमस्तक दिखाई देगा। रियासतकाल में बने टोड़ी व चौपड़ बाजार के कलात्मक मंदिरों में विराजित भगवान गणराज की विराट तथा भव्य प्रतिमाओं को इस महोत्सव के उपलक्ष्य में दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है जो आज वस्त्राभूषणों से अलंकृत छवि में भक्तों को दर्शन देंगे।
बत्तीसा मुख्यालय पर भी रहेगी धूम
जनास्था के प्रतीक भगवान गणपति के मंदिरों पर इस महोत्सव के चलते जहां आज सुबह से पूजन व दर्शनों के लिऐ आने वाले भक्तजनों का तांता लगेगा वहीं दूसरी ओर इस पर्वोपलक्ष्य में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करते हुऐ सजाऐ जाने वाले भव्य दरबारों में भी विविध कार्यक्रमों का सिलसिला आरंभ हो जाऐगा। जिले भर के साथ-साथ गणेशोत्सव की धूम बत्तीसा मुख्यालय बड़ौदा में भी रहेगी, जहां श्रीगणेश नवयुवक मित्र मण्डल के तत्वाधान में गणेशोत्सव मनाया जाएगा।
डीजे व घोड़ों की थाप पर श्री का स्वागत
शिवपुरी। शिवपुरी राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज का आध्यात्मिक स्तर ऊंचा करते हुए विगत 32 वर्षों से अपनी भव्यता की प्रदेश में अलग पहचान बनाते हुए शहर का गौरव श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में मनाए जा रहे श्री गणेश समारोह गणेश भगवान की स्थापना के साथ प्रारंभ हो जाएगा।हर वर्ष की भांति जन भावनाओं को व भक्तों के उत्साह को देखते हुए समिति ने इसे और भव्य बनाने की चेष्टा की है। एक जानकारी में अध्यक्ष तेजमल सांखला उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग व संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि समिति अपना 33 वां महोत्सव जन सहयोग से मनाने जा रही है।
अत: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने दो दिवसीय कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अचल झांकी व पांडाल प्रतियोगिता दिनांक 28 अगस्त 2017 से 3 सितंबर तक रहेगी अचल झांकी प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो वर्गों में ही आयोजित की गई है। इसी क्रम में दिनांक 4 सितंबर को गणेश पार्क कस्टम गेट पर बने मंच पर नृत्य व राष्ट्रीय योग प्रदर्शन का आयोजन समिति द्वारा किया गया है नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक तथा देश प्रेम के गीतों पर पूर्व की भांति ही रहेगी दिनांक 5 सितंबर 2017 को जन-जन का आकर्षण शहर की शान माना जाने वाला भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत समिति द्वारा मंच पर चयनित प्रतियोगियों की नृत्य प्रतियोगिता योग प्रदर्शन के साथ साथ जन-जन का आकर्षण चल झांकी प्रतियोगिता सुंदर विमान व सुंदर एवं बड़ी मूर्ति के साथ साथ इस बार बैंड प्रतियोगिता को भी समिति ने प्रतियोगिता में शामिल किया है समिति ने सभी प्रतियोगियों श्रद्धालुओं भक्तगणों व निशुल्क जलपान एवं प्रसाद वितरण करने वाली समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ नगर की जनता से इसे और भव्य बनाने की अपील की है क्योंकि यह कार्यक्रम आपका है आपसे नगर की शोभा है अत: आप सभी से अनुरोध है इसे भक्तिभाव से शांति पूर्वक मनाने में अपना सहयोग दें।
गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश आज
जिला प्रशासन ने वर्ष 2017 के लिए शिवपुरी जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-4, नियम-8 एवं परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा-25 में प्रदत्त शक्तियों के तहत संपूर्ण जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों में 25 अगस्त 2017 गुरूवार को गणेश चतुर्थी (परिवर्तित), 19 सितम्बर (मंगलवार) को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या और 20 अक्टूबर 2017 (शुक्रवार) दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का स्थानीय अवकाश शामिल है।
टेकरी के राजा के स्वागत में सजा सदर बाजार
प्रतिवर्ष की तरह गणेशोत्सव पर नरसिंह मंदिर युवा उत्सव समिति द्वारा टेकरी के राजा की प्रतिमा इस वर्ष भी टेकरी में स्थापित की जाएगी। जिनके स्वागत के लिए समिति के सदस्यों ने सदर बाजार सहित माधव चौक को दुल्हन की तरह सजा दिया और उनके स्वागत के लिए विशाल द्वार बनाया गया। जहां शहर की सबसे ऊंची और सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसे हर वर्ष विशेष पुरस्कार दिया जाता है।
शहर में की जा रही आकर्षक विद्युत सज्जा
गणेशोत्सव के स्वागत में शहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। माधव चौक चौराहे से लेकर नीचला बाजार सीताराम मंदिर तक आकर्षक विद्युत सज्जा शुरू हो गई है। गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पांडाल में महा आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही वहां धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी विभिन्न कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। जिसकी रूपरेखा समिति के सदस्यों ने तय कर ली है।
मुरैना। आज घर-घर में गौरी के लाल गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी। आज से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय त्यौहार पर भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए भक्तों द्वारा जगह-जगह गणेश पाण्डाल सजाए गए हैं। वहीं गजानन की छोटी से लेकर बड़ी मूर्ति व प्रतिमाएं श्रद्धालुओं ने पूजन के लिए घरों से लेकर पाण्डालों में रखीं जायेगी। शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गली मौहल्लों में गणपति बप्पा के दरबार सजाए गए हैं। अनंत चौदस तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर युवाओं बच्चों, महिलाओं पुरूषों, बुजुर्गों में सर्वाधिक उत्सुकता देखी जा रही है। गणेश प्रतिमाओं की जगह-जगह विक्रय करने के लिए दुकानें लगाईं गई हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान जगह-जगह मनमोहक झांकी भी लगाई जा रही हैं। वहीं बांके बिहारी मंदिर मुरैना में आज ही15 वर्ष पूर्व गजानन महाराज की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी।
बिहारी जी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में 27 अपै्रल 2002 को श्रीगणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी तभी से गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर गणेश जी की झांकी लगाई गई हैं। आज से शुरू होने वाले गणेश उत्सव को लेकर जिले भर में भक्तमय वातावरण बना हुआ है।
श्योपुर में भी गणेशोत्सव की धूम
श्योपुर। हिन्दू धर्म की शाश्वत मान्यताओं के अनुसार प्रथम पूज्य भगवान गणपति का जन्मोत्सव आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को श्री गणेश चतुर्थी व्रत-पर्व के रूप में परम्परागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व पर जहां मंदिरों और घर-परिवारों में भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ उनकी नियमित पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हो जाएगा वहीं दस दिवसीय उस महोत्सव का भी श्रीगणेश हो जाएगा जो शिवनगरी के परिवेश को भगवान गणेश की आराधना के रंग में रंगते हुऐ लोक अनुरंजन का केन्द्र भी बनता है। दस दिनों तक एक धार्मिक व सांस्कृतिक मेला पर्व के रूप में चलने वाले इस महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
घर-परिवारों में सुख-समृद्घि और शुभ-लाभ जैसी मनोकामनाओं के साथ श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भी विधि-विधान के साथ की जानी है। उल्लेखनीय है कि पराधीन भारत में आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीयों को एक मंच पर लाने के लिऐ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा महाराष्टद्द्र में आरंंभ किऐ गऐ श्री गणेशोत्सव के समानांतर शिवनगरी श्योपुर में भी इस महोत्सव को मनाऐ जाने की शुरूआत की गई थी तथा यह परम्परा सुदीर्घकाल से चलते हुऐ एक महापर्व के रूप में बदल गई है।
दुल्हन जैसे सजे टोड़ी व चौपड़ बाजार
शिवनगरी में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के सबसे बड़े और भव्य संगम माने जाने वाले श्री गणेशोत्सव के लिऐ विविध स्तरों पर तैयारियों का सिलसिला पूरा हो गया है तथा नगर के टोड़ी बाजार व चौपड़ बाजार सहित दोनों प्रसिद्घ व प्राचीन श्री गणेश मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया-संवार जा चुका है जो आज पूजन व दर्शनों के लिऐ उमडने वाले भक्तजनों की चहल-पहल से गुंजायमान होंगे। घरों में श्री गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की तरह उक्त दोनों मंदिरों पर भी इस महोत्सव का श्रीगणेश भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना तथा विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा और समूचा सनातनधर्मी आस्थावान जनजीवन मंगलमूर्ति भगवान गणराज के दरबार में नतमस्तक दिखाई देगा। रियासतकाल में बने टोड़ी व चौपड़ बाजार के कलात्मक मंदिरों में विराजित भगवान गणराज की विराट तथा भव्य प्रतिमाओं को इस महोत्सव के उपलक्ष्य में दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है जो आज वस्त्राभूषणों से अलंकृत छवि में भक्तों को दर्शन देंगे।
बत्तीसा मुख्यालय पर भी रहेगी धूम
जनास्था के प्रतीक भगवान गणपति के मंदिरों पर इस महोत्सव के चलते जहां आज सुबह से पूजन व दर्शनों के लिऐ आने वाले भक्तजनों का तांता लगेगा वहीं दूसरी ओर इस पर्वोपलक्ष्य में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करते हुऐ सजाऐ जाने वाले भव्य दरबारों में भी विविध कार्यक्रमों का सिलसिला आरंभ हो जाऐगा। जिले भर के साथ-साथ गणेशोत्सव की धूम बत्तीसा मुख्यालय बड़ौदा में भी रहेगी, जहां श्रीगणेश नवयुवक मित्र मण्डल के तत्वाधान में गणेशोत्सव मनाया जाएगा।
डीजे व घोड़ों की थाप पर श्री का स्वागत
शिवपुरी। शिवपुरी राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज का आध्यात्मिक स्तर ऊंचा करते हुए विगत 32 वर्षों से अपनी भव्यता की प्रदेश में अलग पहचान बनाते हुए शहर का गौरव श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में मनाए जा रहे श्री गणेश समारोह गणेश भगवान की स्थापना के साथ प्रारंभ हो जाएगा।हर वर्ष की भांति जन भावनाओं को व भक्तों के उत्साह को देखते हुए समिति ने इसे और भव्य बनाने की चेष्टा की है। एक जानकारी में अध्यक्ष तेजमल सांखला उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग व संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि समिति अपना 33 वां महोत्सव जन सहयोग से मनाने जा रही है।
अत: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने दो दिवसीय कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अचल झांकी व पांडाल प्रतियोगिता दिनांक 28 अगस्त 2017 से 3 सितंबर तक रहेगी अचल झांकी प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो वर्गों में ही आयोजित की गई है। इसी क्रम में दिनांक 4 सितंबर को गणेश पार्क कस्टम गेट पर बने मंच पर नृत्य व राष्ट्रीय योग प्रदर्शन का आयोजन समिति द्वारा किया गया है नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक तथा देश प्रेम के गीतों पर पूर्व की भांति ही रहेगी दिनांक 5 सितंबर 2017 को जन-जन का आकर्षण शहर की शान माना जाने वाला भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत समिति द्वारा मंच पर चयनित प्रतियोगियों की नृत्य प्रतियोगिता योग प्रदर्शन के साथ साथ जन-जन का आकर्षण चल झांकी प्रतियोगिता सुंदर विमान व सुंदर एवं बड़ी मूर्ति के साथ साथ इस बार बैंड प्रतियोगिता को भी समिति ने प्रतियोगिता में शामिल किया है समिति ने सभी प्रतियोगियों श्रद्धालुओं भक्तगणों व निशुल्क जलपान एवं प्रसाद वितरण करने वाली समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ नगर की जनता से इसे और भव्य बनाने की अपील की है क्योंकि यह कार्यक्रम आपका है आपसे नगर की शोभा है अत: आप सभी से अनुरोध है इसे भक्तिभाव से शांति पूर्वक मनाने में अपना सहयोग दें।
गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश आज
जिला प्रशासन ने वर्ष 2017 के लिए शिवपुरी जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-4, नियम-8 एवं परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा-25 में प्रदत्त शक्तियों के तहत संपूर्ण जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों में 25 अगस्त 2017 गुरूवार को गणेश चतुर्थी (परिवर्तित), 19 सितम्बर (मंगलवार) को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या और 20 अक्टूबर 2017 (शुक्रवार) दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का स्थानीय अवकाश शामिल है।
टेकरी के राजा के स्वागत में सजा सदर बाजार
प्रतिवर्ष की तरह गणेशोत्सव पर नरसिंह मंदिर युवा उत्सव समिति द्वारा टेकरी के राजा की प्रतिमा इस वर्ष भी टेकरी में स्थापित की जाएगी। जिनके स्वागत के लिए समिति के सदस्यों ने सदर बाजार सहित माधव चौक को दुल्हन की तरह सजा दिया और उनके स्वागत के लिए विशाल द्वार बनाया गया। जहां शहर की सबसे ऊंची और सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसे हर वर्ष विशेष पुरस्कार दिया जाता है।
शहर में की जा रही आकर्षक विद्युत सज्जा
गणेशोत्सव के स्वागत में शहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। माधव चौक चौराहे से लेकर नीचला बाजार सीताराम मंदिर तक आकर्षक विद्युत सज्जा शुरू हो गई है। गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पांडाल में महा आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही वहां धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी विभिन्न कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। जिसकी रूपरेखा समिति के सदस्यों ने तय कर ली है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com