-->

Breaking News

फूड इंस्पेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान को किया सील्ड


एमपी ऑनलाइन न्यूज़, करैरा
जनसुनवाई के दौरान करैरा एसडीएम सीबी प्रसाद को ग्राम बडौरा के निवासियों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से महीनों राशन वितरण नही होने की शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम ने फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशानुसार नेहा बंसल औचक निरीक्षण करने बडौरा गांव पहुंचीं, तो वहां गरीब एवं आदिवासियों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विगत 4 वर्षों में कोई भी अधिकारी कंट्रोल की जांच करने नही आया। वहीं कुछ महिलाओं ने गुहार लगाते हुए कहा कि दुकान हर महीने खुलने लगे ऐसा आदेश जारी कर दो। लोगों ने बताया कि कंट्रोल की दुकान से साल में 3-4 बार अर्थात तीन महीने में एक बार राशन बंटता है, बाकी का पता नहीं कहां गोल हो जाता है। ग्रामीणों से उक्त शिकायत सुनकर फूड इंस्पेक्टर द्वारा दुकान को सील्ड करने की कार्रवाई की गई।

रिकवरी की कार्रवाई चल रही है
जब इस कार्रवाई को लेकर फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम दुकान सील्ड कर चुके हैं और अब गरीबों का राशन डकारने वाले दुकान के सेल्समैन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर उससे रीकवरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर दुकान की सील तोड़कर सेल्समैन द्वारा कुछ भी गड़बड़ करने की कोशिश की गई, तो उस पर आईपीसी की धारा 188 एवं 407 के तहत भी कार्रवाई, होगी जिसमें 7 साल की सजा का प्रावधान है।

इनका कहना है
जनसुनवाई में ग्राम बड़ौरा में राशन नहीं मिलने की शिकायत आई थी, उस पर फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल को कार्रवाई के लिए भेजा था, जो भी जांच प्रतिवेदन वह भेजेंगी हम उस पर कार्रवाई करेंगे।
सीबी प्रसाद, एसडीएम, करैरा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com