चोटी कटने की घटना का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, श्योपुर
ग्राम तलावदा में दो दिन पूर्व महिला की चोटी कटने की कथित घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। महिला ने आरोपी को बचाने की गरज से ही चोटी कटने की अफवाह फैलाई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि गत 3 अगस्त को फरियादिया मनभर बाई बैरवा ने थाना मानपुर में सूचना दी थी कि वह अपने घर में सो रही थी, तभी रात्रि बारह बजे जगी तो उसके हाथ, सिर व कोहनी में चोटें थीं और चोटी कटी हुई थी। महिला की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इस मामले की पड़ताल के लिए एएसपी सुमन गुर्जर एवं एसडीओपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में टीम गठित की। एसपी डॉ.सिंह के अनुसार प्रकरण की विवेचना में स्पष्ट हुआ कि सुग्रीव जाट के द्वारा मनभर बाई को ट्रैक्टर-ट्रॉली, बोर कराने, लडकी की शादी के लिए जेवर खरीदने को पैसे उधार दिए थे, जो मनभर बाई द्वारा वापस नहीं किए गए। तब सुग्रीव घटना वाली रात में तलावदा स्थित फरियादिया के घर पहुंचा, जहां पर पैसे के लेनदेन की बात पर विवाद हो गया। फरियादिया के लडकों से विवाद होने पर आरोपी सुग्रीव ने मनभर पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसके शरीर पर चोट आ गई। फरियादिया ने घटना को छुपाने एवं आरोपी को बचाने के चक्कर में चोटी कटने की झूठी अफवाह फैलाई। आरोपी सुग्रीव को गिरप्तार कर लिया गया है। आरोपी ने सारी घटना को स्वीकार कर लिया है। इस तरह चोटी कटने की झूठी घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी मानपुर आरएस भदौरिया, प्रधान आरक्षक रामबाबू, आरक्षक रामरूप, आरक्षक खगराज, आरक्षक अमित सिंह,आरक्षक धर्मेन्द्र एवं आरक्षक सुरेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com