-->

चरित्रहीन बाबाओं से कौन सा आशीर्वाद लेते हैं BJP के नेता: केके मिश्रा


भोपाल : देश में फर्जी बाबों के कारनामे उजागर हो रहे हैं। राम रहीम के बाद अब एक और बाबा पर योन शोषण के आरोप लगे हैं। स्वयंभू गुरू जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज के खिलाफ रेप की कोशिश का केस दर्ज कराया गया है। फलाहारी बाबा के साथ यूपी के सीएम, सहित एमपी के सीएम शिवराज की तस्वीरें सामने आयी है। जिसको लेकर कांग्रेस भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने जारी एक बयान में कहा है कि मोहन भागवत जी, आखिरकार क्या कारण है कि आपके रिमोड से संचालित,मूल्यों-सिद्धान्तों की कथित पोषक,पार्टी -विद -ए डिफरेंस,ज्ञान,चरित्र और एकता सहित न मालूम किस-किस जुमलों से नवाजी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश बड़े कहे जाने वाले नेतागण राष्ट्रीय स्तर पर बदनुमा दाग बन चुके फर्जी,बलात्कारी,यौनाचार के आरोपी बाबाओं के नजदीकी पाये जा रहे हैं?


मिश्रा ने कहा क्या आप धर्म के प्रति वास्तव में  सम्मान व्यक्त करने वाले उन सभी देशवासियों को यह बताने की स्थिति में हैं कि इन चरित्रहीनों से आपके ये नेता क्या ओर कौन सा आशीर्वाद लेते हैं? भागवत जी सिर्फ वोट के टुकड़ों के लिए ऐसे चरित्रहीनों के सामने आपके अनुचरों का आत्म समर्पण कैसे और कौन से देश का निर्माण कर रहा है।

केके मिश्रा ने कहा  राम-रहीम,आशाराम,रामपाल,साक्षी महाराज के साथ अब राजस्थान अलवर के जगतगुरु रामानुजाचार्य कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलहारी बाबा जैसों  जिन्हें प्राप्त उपाधियों को लिखते- लिखते मेरी उंगलियां दर्द करने लगी है,पर आपके अनुचर इनका साथ देने में नहीं थक रहे हैं? वाह भाजपा,वाह उसके व्यभिचारी संतों, मै  दोनों के आगे नतमस्तक नही हो सकता हूँ?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com