बिरसिंहपुर बस स्टैंड से नहीं हट पाया अतिक्रमण,कई बार तहसीलदार को सौंपा जा चुका है ज्ञापन
बिरसिंहपुर के बस स्टैंड में बने यात्री प्रतीक्षालय को खाली कराने को लेकर नागरिकों ने बिरसिंहपुर तहसीलदार को कई बार ज्ञापन सौंपा। काफी समय बीत जाने के बाद भी इस ओर न तो प्रशासन ने ध्यान दिया, और न ही कोई कार्रवाई की। समस्या जस की तस बनी हुई है।
बिरसिंहपुर(सतना) : अगर लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो उनका कहना है कि यात्री प्रतीक्षालय में कब्जा है। जिसके चलते यहां आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि यह समस्या यहां पर काफी समय से बनी हुई है। हर बार यहां की जनता द्वारा आवाज जब भी उठाई गई तो उसके बदले यहां की जनता को मिला है तो सिर्फ आश्वासन। विगत माह सौंपे गए ज्ञापन में लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इन बिन्दुओं पर विचार नहीं किया जाता तो आम जनता धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। लेकिन फिर जनता को बहला फुसला दिया गया। गौरतलब है कि भूतभावन की नगरी बिरसिंहपुर के बस स्टैंड में महज एक ही यात्री प्रतीक्षालय है। भोलेनाथ का मंदिर होने के कारण यहां पर यात्रियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा इस कस्बे से कई गांव जुडे भी है। जिनका यहां आना जाना लगा रहता है। यात्रियों की काफी भीड़ के चलते इस भीषण गर्मी के बीच लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ता है।
पूर्व सीएमओ ने दिया था आश्वासन
लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो उनका कहना है कि यात्री प्रतीक्षालय में अतिक्रमण कोई अभी से नहीं है। यहां पर यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। यहां पर आने वाले यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए पूर्व सीएमओ और नगर पंचायत अध्यक्ष ने यात्री प्रतीक्षालय को खाली कराने का आश्वासन भी दिया था। इस आश्वासन को दिए हुए काफी समय बीत गया। जिन लोगों ने जनता को आश्वासन दिया था अब ने वे सीएमओ हैं और न नगर पंचायत अध्यक्ष। जिसके चलते जनता को दिया गया आश्वासन खाली जा रहा है।
भगा देते हैं दुकानदार
सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया गया कि यात्री प्रतीक्षालय में कब्जा होने के चलते यात्री तेज धूप से बचने के लिए जब दुकान में घुसते हैं तो दुकान संचालक उन्हें वहां से भगा देते हैं। इसके अलावा कुछ दुकानदार यह भी कहते हैं कि कुछ सामग्री लेना हुआ करे तभी दुकान में भीड़ गया करों नहीं तो अव्यवस्था होती है। इन शब्दों के चलते यात्रियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
पूर्व सीएमओ ने दिया था आश्वासन
लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो उनका कहना है कि यात्री प्रतीक्षालय में अतिक्रमण कोई अभी से नहीं है। यहां पर यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। यहां पर आने वाले यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए पूर्व सीएमओ और नगर पंचायत अध्यक्ष ने यात्री प्रतीक्षालय को खाली कराने का आश्वासन भी दिया था। इस आश्वासन को दिए हुए काफी समय बीत गया। जिन लोगों ने जनता को आश्वासन दिया था अब ने वे सीएमओ हैं और न नगर पंचायत अध्यक्ष। जिसके चलते जनता को दिया गया आश्वासन खाली जा रहा है।
भगा देते हैं दुकानदार
सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया गया कि यात्री प्रतीक्षालय में कब्जा होने के चलते यात्री तेज धूप से बचने के लिए जब दुकान में घुसते हैं तो दुकान संचालक उन्हें वहां से भगा देते हैं। इसके अलावा कुछ दुकानदार यह भी कहते हैं कि कुछ सामग्री लेना हुआ करे तभी दुकान में भीड़ गया करों नहीं तो अव्यवस्था होती है। इन शब्दों के चलते यात्रियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
किसी काम का नहीं शौचालय
सबसे गंभीर बात तो यह है कि बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। चाहे यात्रीप्रतीक्षालय की बात हो या फिर शौचालय की या फिर पानी की सब जगहों पर अव्यवस्था के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता है।
बताया गया है कि शौचालय के ऊपर रखी हुई पानी की टंकी हर समय खाली रहती है। जिसके चलते शौचालय में गंदगी बजबजाती रहती है। इतना ही नहीं जब यहां पर पीने का पानी नहीं नसीब हो पाता है तो ऐसे हालात में शौचालय के लिए कहां से पानी आए यह सोचने वाली बात है।
दूर-दराज से आते हैं श्रद्धालु
गैवीनाथ धाम के चलते यहां पर भगवान शिव के दर्शन के लिए काफी दूर-दराज से श्रद्धालु यहां आते हैं। इसके बाद भी सबसे बड़ी मुशीबत यह है कि यहां पर सुलभ कॉपलेक्श का अभाव है। न तो बस स्टैंड में यात्रियों को सिर छिपाने की जगह है और न ही सुलभ कॉपलेक्श ऐसे में श्रद्धालुओं को किस मुशीबत का सामना करना पड़ता होगा यह सोचने वाली बात ही है।
सबसे गंभीर बात तो यह है कि बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। चाहे यात्रीप्रतीक्षालय की बात हो या फिर शौचालय की या फिर पानी की सब जगहों पर अव्यवस्था के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता है।
बताया गया है कि शौचालय के ऊपर रखी हुई पानी की टंकी हर समय खाली रहती है। जिसके चलते शौचालय में गंदगी बजबजाती रहती है। इतना ही नहीं जब यहां पर पीने का पानी नहीं नसीब हो पाता है तो ऐसे हालात में शौचालय के लिए कहां से पानी आए यह सोचने वाली बात है।
दूर-दराज से आते हैं श्रद्धालु
गैवीनाथ धाम के चलते यहां पर भगवान शिव के दर्शन के लिए काफी दूर-दराज से श्रद्धालु यहां आते हैं। इसके बाद भी सबसे बड़ी मुशीबत यह है कि यहां पर सुलभ कॉपलेक्श का अभाव है। न तो बस स्टैंड में यात्रियों को सिर छिपाने की जगह है और न ही सुलभ कॉपलेक्श ऐसे में श्रद्धालुओं को किस मुशीबत का सामना करना पड़ता होगा यह सोचने वाली बात ही है।
संभार : स्टार समाचार
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com