IAS लोकेश कुमार जांगिड को धमकाने वाले वकील पर दर्ज हैं 14 से ज्यादा केस
शहडोल : शहडोल जिले में सोहागपुर एसडीएम लोकेश कुमार जांगिड (आईएएस)को कोर्ट सुनवाई के दौरान धमकाने वाले जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश दीक्षित पर विभिन्न धाराओं के तहत एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस मामले में आईएएस लोकेश जांगिड कंटेप्ट ऑफ कोर्ट के तहत मप्र हाईकोर्ट को घटना से अवगत कराएंगे। साथ ही मप्र बार काउंसिल को भी शिकायत भेजेंगे कि अपराधिक मामलों के घिरे व्यक्ति को जिला बार काउंसिल का अध्यक्ष कैसे बनाया गया है। इस मामले में शहडोल कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला वकील का पक्ष लेते दिखाई दे रहे हैं।
सोहागपुर एसडीएम की कोर्ट में 18 सितंबर की शाम को सुनवाई के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने अपने प्रकरण को क्रम से बाहर नहीं सुने जाने पर कार्रवाई को बाधित किया और धमकी देते हुए कहा कि 'मैं अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष हूं, मुझे जानते नहीं हो। अभी मैं सिविल कोर्ट शहडोल से 20 वकील लेकर आऊंगा और तुम्हें देख लूंगा।Ó अगले दिन एसडीएम कोर्ट ने आदेश जारी किया, जिसमें घटना का उल्लेख किया। साथ ही धारा 107 के तहत परिशांति कायम रखने के लिए 2 लाख की प्रतिभूति जमा करने का आदेश दिया। वकील पर सोहागपुर के तत्कालीन तहसीलदार राजेश मरावी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं।
इन मामलों के प्रकरण दर्ज
वकील दिनेश दीक्षित पिता प्रहलाद प्रसाद निवासी शहडोल पर हत्या के प्रयास, लूट, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस में एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज थे। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते वकील पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।
वकील ने अपना केस पहले सुनने की मांग की थी। थोड़ा विवाद हुआ था। अब कुछ नहीं बचा। सब सेटल हो गया है।
मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर, शहडोल
स्टेट बार काउंसिल किसी अपराधिक पृष्टभूमि के व्यक्ति का लाइसेंस ही निलंबित कर देती है। इस तरह के लोगों की शिकायत काउसिंल के पास नहीं पहुंची होगी। वहां अनुशासन समिति है जो कार्रवाई करती है।
दलवीर सिंह चौहान, अधिवक्ता, मप्र हाईकोर्ट
सोहागपुर एसडीएम की कोर्ट में 18 सितंबर की शाम को सुनवाई के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने अपने प्रकरण को क्रम से बाहर नहीं सुने जाने पर कार्रवाई को बाधित किया और धमकी देते हुए कहा कि 'मैं अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष हूं, मुझे जानते नहीं हो। अभी मैं सिविल कोर्ट शहडोल से 20 वकील लेकर आऊंगा और तुम्हें देख लूंगा।Ó अगले दिन एसडीएम कोर्ट ने आदेश जारी किया, जिसमें घटना का उल्लेख किया। साथ ही धारा 107 के तहत परिशांति कायम रखने के लिए 2 लाख की प्रतिभूति जमा करने का आदेश दिया। वकील पर सोहागपुर के तत्कालीन तहसीलदार राजेश मरावी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं।
इन मामलों के प्रकरण दर्ज
वकील दिनेश दीक्षित पिता प्रहलाद प्रसाद निवासी शहडोल पर हत्या के प्रयास, लूट, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस में एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज थे। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते वकील पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।
वकील ने अपना केस पहले सुनने की मांग की थी। थोड़ा विवाद हुआ था। अब कुछ नहीं बचा। सब सेटल हो गया है।
मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर, शहडोल
स्टेट बार काउंसिल किसी अपराधिक पृष्टभूमि के व्यक्ति का लाइसेंस ही निलंबित कर देती है। इस तरह के लोगों की शिकायत काउसिंल के पास नहीं पहुंची होगी। वहां अनुशासन समिति है जो कार्रवाई करती है।
दलवीर सिंह चौहान, अधिवक्ता, मप्र हाईकोर्ट
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com