-->

मंत्री का हुकुम न मानना महिला सचिव को पड़ा महंगा, पहले दुत्कार कर भगाया..अब तबादला


सिवनी : प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन का कहना ना मानना और उनको महिला विरोधी बताना महिला सचिव को महंगा पड़ा है| मंत्री के साथ विवाद के बाद पीडित महिला अधिकारी अर्चना सिंह ठाकुर का तबादला तत्काल प्रभाव से छिंदवाड़ा के पांढुर्ना कर दिया गया है।  रविवार को कृषि संगोष्ठी एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंत्री बिसेन ने मंच से महिला सचिव को दुत्कार कर भगा दिया था| जिसके बाद महिला सचिव भी आहात हुई थी और उन्होंने मंत्री के व्यवहार को महिला विरोधी बताया था| मामले ने तूल पकड़ लिया है और महिला के अपमान के मामले में बुधवार को जिला मुख्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पुतला दहन किया। इसके साथ ही बिसेन को मंत्री पद से हटाने की भी मांग की गई है।

यह था मामला
जिले के छपारा में रविवार दोपहर कृषि संगोष्ठी एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था| इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बिसेन उपस्थित हुए थे| कार्यक्रम में मंत्री बिसेन ने मंच पर जाते ही सभी लोगों से मोबाइल बंद करने और कुर्सी पर बैठने को कहा, इसके बाद अपना सम्बोधन शुरू किया| वहीं मंच के पास खड़ीं छपारा कृषि उपज मंडी सचिव अर्चना सिंह ठाकुर को खड़ी देखकर कृषि मंत्री ने बैठने को कहा। इसके बाद जब महिला सचिव नहीं बैठी तो बिसेन ने तमतमाकर मंडी सचिव अर्चना ठाकुर को मंच से झल्लाकर बोल दिया, "यह कौन है, इसे यहां से भगाओ, जाओ यहां से"| मंत्री के इस तरह के बर्ताव से जहां महिला सचिव भी असहज हो गई वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग दंग रह गए और कुछ देर के लिए सन्नटा पसर गया| वहीं महिला मंडी सचिव आहत होकर कार्यक्रम से चली गईं। महिला अधिकारी ने कृषि मंत्री के इस बर्ताव को महिला विरोधी बताया है, और अपने सम्मान के लिए इस व्यवहार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही|

मंत्री बिसेन सार्वजानिक मंचों पर अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चा में रहते हैं| बीते दिनों बालाघाट के मलाजखंड में मंत्री बिसेन और सांसद बोध सिंह भगत आपस में भिड़ गए थे| इस दौरान बिसेन ने सांसद भगत से कहा था कि बहुत देखे हैं ऐसे सांसद। इसके बाद कई दिनों तक विवाद चला था|

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com