-->

शादी का बजट बिगाड़ेगा GST , सब कुछ पड़ेगा महंगा


भोपाल : नवंबर से शुरु हो रहे शादी के सीजन के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग शुरु कर दी है। लेकिन शादी वाले घरों के लिए सबसे बड़ी समस्या इन दिनों गुड्स एंड सर्विस टेक्स बनी हुई है। मैरिज गार्डन से लेकर टैंट और बैंड सभी सभी पर जीएसटी का भार अलग से दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद अब खाने से लेकर डेकोरेशन तक सबकुछ महंगा हो गया है। ऐसे में 18 प्रतिशत की दर से वसूला जाने वाला जीएसटी शादी के खर्च को खासा प्रभावित कर रहा है। जिसकी वजह से लोगों का बजट बिगड़ रहा है। हम आपको बता दें कि एक शादी का औसतन खर्चा 5.5 लाख होता है जिसपर जीएसटी के रूप में लोगों को लगभग 96 लाख रुपए चुकाने होंगे। जिसका असर नवंबर में शादी के सीजन पर खूबी पडऩे वाला है क्यांकि टैंट, लाइट से लेकर बैंड की बुकिंग तक 12 से 18 प्रतिशत तक टेक्स चुकाना होगा। हांलकि उन लोगों को फायदा होगा जो वेडिंग पैकेज के तहत शादी करेंगे।


सीए की राय
इस बारे में बात करते हुए अगर सीए की मानें तो वह कहते हैं कि आम आदमी पर जीएसटी का असर पड़ेगा क्योंकि हर व्यक्ति का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं होता। ऐसे में वह जो टेक्स दे देते हैं उनको यह रिफंड नहीं आता। जबकि उन व्यापारियों का फायदा होगा जिन्होंने जीएसटी का रिजस्ट्रेशन कराया है।


मेहमान नवाजी भी हुई कम
आंकड़ों के हिसाब से अब खर्च कुछ इस तरह बदल गया है। पहले खाने पीने की चीजों पर फ्लैट 5 प्रतिशत वैट टैक्स और 15 प्रतिशत सर्विस टैक्स लगता था और वो भी सिर्फ खाने पर। जीएसटी लागू होने के बाद खाने पर 18 प्रतिशत जीएसटी, फ्लावर डेकोरेशन पर 18 प्रतिशत जीएसटी, मंडप पर 18 प्रतिशत जीएसटी, अन्य सभी सजावटी और खाद्य सामग्री पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जबकि पहले खाने को छोड़ सभी टैक्स से मुक्त थे। एक होटल के मैनेजर के अनुसार इस महंगी टैक्स दर का शादी विवाह के आयोजनों पर जमकर असर पड़ रहा है। आलम ये है कि 500 से अधिक लोगों के रिसेप्शन या फिर शादी के ऑर्डर ही नहीं आ रहे हैं।


शादी की व्यवस्थाओं में जीएसटी का गणित
मैरिज गार्डन अगर एक लाख का है तो उस पर आठ हजार रुपए जीएसटी लग रहा है, ऐसे टी टैंट 25000 रपुए तो इस पर 4500, लाइट 15000जीएसटी है तो इस पर 2700 जीएसटी, हलवाई केटरर्स अगर 2 लाख है तो इस पर 36000 जीएसटी, फोटो एंड वीडियोग्राफी 40000 पर  7200 जीएसटी, डेकोरेशन 20000 पर 3800 जीएसटी, बैंड डीजे 20000 पर 3800 जीएसटी, बग्घी 15000 तो इस पर 2700 जीएसटी, शादी कार्ड 25000 हैं तो इस पर 4500 जीएसटी, बस एंड व्हीकल 40000 इस पर 7200 जीएसटी, आईस्क्रीम स्टॉल 20000 पर 2400 जीएसटी, टी कॉफी 10000 पर 1200 जीएसटी, ब्यूटी पार्लर 20000 पर 2400 जीएसटी। नोट: आइस्क्रीम टी कॉफी स्टॉल और ब्यूटी पार्लर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया है शेष पर टेक्स की दर 18 प्रतिशत रहेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com