-->

Breaking News

कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने की बस कंडक्टर के साथ लूट

सभापुर थाना अंतर्गत मचखड़ा के पास की घटना, रिपोर्ट दर्ज 

जिले में दिन-दहाड़े डंके की चोट पर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। असामाजिक तत्वों के जहन में खाकी का खौफ मिटता जा रहा है। सरेआम राहजनी व लूट की वारदातें अब आम हो गई हैं। अपराधी कहीं भी हथियार के दम पर वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं।

सतना : बुधवार को कट्टा अड़ाकर तीन आरोपियों ने एक बस कंडेक्टर के साथ मारपीट की और उसे लूट लिए। यह वाक्या दोपहर में तकरीबन पौने एक बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभापुर थाना अंतर्गत मचखड़ा मोड़ के पास की घटना है जहां आरोपियों ने पंकज ट्रेवल्स के बस परिचालक की बेदम पिटाई करते हुए टिकट कॉपी व जेब में पड़े पैसे छीन लिए। घटना के बाद मोटर मालिक ने इसकी रिपोर्ट सभापुर थाने में दर्ज कराई है, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। 

सवारियों को दी धमकी
कंडेक्टर से पैसा छीनने के बाद दो आरोपी बस के अंदर चढ़ कुछ सवारियों से भी मारपीट की और बस के अंदर बैठी महिलाओं को कट्टा दिखाते हुए कहा कि किसी ने मुंह खोला तो जान से मार दिया जाएगा। वहीं ड्राइवर सुरेन्द्र कोल उर्फ मधु पिता रामाश्रय कोल निवासी जवा जिला रीवा को भी धमकाते हुए कहा कि यदि इसकी रिपोर्ट की तो गोली हलक में डाल दी जाएगी। हालांकि घटना के बाद जब आरोपी वहां से फरार हुए तो परिचालक ने अपने मोटर मालिक नीरज को घटना की सूचना दी व डायल 100 को फोन किया। 

गिरफ्तार हुआ आरोपी
घटना में तीन आरोपी शामिल थे लेकिन उनमें से एक की पहचान बस कंडेक्ट को थी लिहाजा एफआरबी में बैठे पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह रइया गांव का निवासी है। लिहाजा डायल 100 कंडेक्टर के साथ रइया गांव पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि आरोपी अवध राज सिंह पहले तो आनाकानी कर रहा था लेकिन सभापुर थाने से जब एक्स्ट्रा फोर्स गई तो उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां उसने अपने दो अन्य साथी जो लूट की वारदात में शामिल थे उनका नाम भी उगल दिया। दोनों आरोपियों में मनीष सिंह व गोलू पाण्डेय दोनों निवासी भरजुना के बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इनकी तलाश कर रही है जो फरार हैं। सभापुर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर घटना की जांच कर रही है

क्या है घटना?
दरअसल पंकज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-19पी-1194 सुबह 10 बजकर 50 मिनट में सतना बस स्टैण्ड से वाया कोठी-जैतवारा होते हुए बिरसिंहपुर जाती है। बुधवार को दोपहर तकरीबन 12.45 में बस जब जैतवारा से निकल कर मचखड़ा मोड़ के पास पहुंचती है तभी होण्डा शाइन बाइक गाड़ी में सवार होकर तीन युवकों ने बस के सामने मोटर सायकल लगा दी और ड्राइवर के कनपटी में कट्टा अड़ा दिया और कंडेक्टर को गाली देते हुए नीचे उतरने को कहा। गाड़ी रुकते ही परिचालक जैसे ही नीचे आया ड्राइवर को छोड़ कंडेक्टर अजीत पाण्डेय उर्फ बबलू के गले में कट्टा अड़ा दिया गया और उसे पीटते हुए दूसरे आरोपी ने ऊपर की जेब से 2 हजार 60 रुपए छीन लिए। फरियादी ने बताया कि सुबह की बुकिंग का जो भी पैसा आया था वह उसे शर्ट की जेब पर रखे हुए था।



सम्भार : अन्य प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com