-->

Breaking News

प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे से भिडे तहसीलदार ने दिया जवाब





आर्मी से रिटायर और ईमानदारी से काम करता हूं, इस्तीफा देने को तैयार
सतना। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे बेलगाम भाषा की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जिले के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सतना पहुंचे श्री धुर्वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहकारी समितियों के कर्मचारियों को गुंडा-मावाली कहा। बुधवार को मझगवां के जवारिन में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में तहसीलदार से तू-तू-मैं-मैं हो गई। मामले को किसी तरह वहां पर मौजूद क्षेत्र के नेता और अफसरों ने शांत कराया। दरअसल मझगवां जनपद के जवारिन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी शामिल हुए। इस बीच समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने वाले ने कहा कि जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आखिर यह काम क्यों नहीं हो रहा, तहसीलदार बताएं। तहसीलदार ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। अगर सीमांकन नहीं हुआ तो बताया जाना चाहिए था।
 

आवेदक ने कहा कि सीमांकन नहीं किए जाने की जानकारी सभी को है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जिस पर प्रभारी मंत्री की खरी-खोटी सुन तहसीलदार आपा खो बैठे और वहीं पर जमकर तू-तू-मैं-मैं होने लगी। तहसीलदार ने यहां तक कहा कि आर्मी से रिटायर हूं और ईमानदारी के साथ अपनी नौकरी कर रहा हूं। मेरे ऊपर जान-बूझकर दाग लगाए जा रहे हैं। मैं नौकरी से इस्तीफा देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। इसके बाद जन समस्या निवारण शिविर में सनाका खिंच गया। अधिकारी और मौजूद अफसर भौचक्के रह गए किसी तरह मामले को शांत कराया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com