कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा संपन्न
त्योंथर एबं जवा को किया जाय सूखाग्रस्त घोषित
रीवा/जवा (त्योंथर)
एमपी ऑनलाइन संवाददाता राहुल तिवारी की रिपोर्ट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सभा ब्लॉक त्योंथर तहसील कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित आमसभा का आयोजन किया गया।. जिसमें सैकडो की संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित होकर आमसभा के पश्चात तहसीलदार त्योंथर को तहसील त्योंथर एवं जवा को सूखा ग्रस्त घोसित कराने,सभी नहरों को चलवाने,जले ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलवाने,एवं अन्य स्थानीय समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
वहीं आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि पूर्व संसदीय सचिव म.प्र. राजेंद्र मिश्रा ने कहा की केन्द्र सरकार चुनाव के पहले अपने किए हुए वायदे जिनमें काला धन ले आने व प्रत्येक नागरिक को १५ लाख रूपए उनके खाते में डालने के, युवाओ को रोजगार उपलबध कराने से मुकर गई है.
राजेंद्र मिश्रा ने कहा की त्योंथर एवं जवा क्षेत्र की जनता जिस तरह प्रताड़ित की जा रही है यह बर्दाश्त योग्य नही है, अगर भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
सभा को संबोधित करते हुए त्योंथर विधानसभा के प्रत्याशी रहे रमाशंकर सिंह ने कहा की किसानो की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जबकि औद्योगिक उत्पादन की कीमतो में २० वर्षो की वृद्धि हुई है.
सातवें वेतन लागू होने के बाद केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियो का वेतन १३३ गुना तक बढ़ गया है. वहीं देश की ६० करोड किसान जिनकी जीविका कृषि पर निर्भर है वो लगातार खेती में हो रहे घाटे एवं ओला पाला जैसे प्राकृतिक आपदा के कारण आत्म हत्या करने को मजबूर है, जिस पर किसान सभा ने कृषि उत्पादन की कीमत बढाया जाने की मांग की है.
वहीं आम सभा को संबोधित करते सिरमौर विधानसभा कांग्रेस नेता गिरीश सिंह ने कहा की म.प्र. की सरकार का व्यापम घोटाला जग जाहिर है, प्रदेश के सभी दफ्तरो में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराधिक घटनाएं दिनो दिन बढ़ रही है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को किसान हितैषी बता रहे है. लेकिन वर्षो का फसल बीमा व राहत राशि का भुगतान आज नही दिया गया।
गिरीश सिंह ने आगे कहा कि त्योंथर एवं जवा तहसील इन दिनों अल्प वृष्टि की वजह से भयंकर सूखे की चपेट में है अगर ऐसा ही रहा और बरसात नही होती है तो किसानों सहित क्षेत्रीय जनता को भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इस कारण ऐसी स्थितयों को देखते हुए त्योंथर तथा जवा तहसील को सूखा ग्रस्त घोसित किया जाय।।
सभा में राकेश रतन सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस रीवा,रविंद्र शुक्ला बी.आर.ओ.त्योंथर,डी. पी. सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष सिरमौर,सुरेंद्र पाठक जिला अध्यक्ष किसान मजदूर,गुरमीत सिंह मंगू सरदार,रज्जी खान,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी त्योंथर अध्यक्ष कु.हिमांशुधर सिंह,रामायण प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रीवा,मुजीब खान,रामप्रभाऊ विश्वकर्मा, संचालन कर रहे मधुसूदन सिंह व अन्य वक्ताओ ने सभा को संबोधित किया।
आयोजित सभा में दिवाकर शुक्ला,प्रभात कुमार वर्मा,रण बहादुर सिंह,बिंद्रा प्रसाद तिवारी,डॉ.बी एल भूर्तिया,शीलध्वज सिंह,डाँ.टी पी सिंह,रामबहादुर कुशवाहा,सतेंद्र यादव पियूष मिश्रा सहित सैकड़ों किसान तथा ग्रामीण जनता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com