मऊगंज(रीवा): पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रीवा की महापौर ममता गुप्ता मौजूद रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने की वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर जिला मंत्री शिवेन्द्र सिंह पटेल, नगर परिषद की अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह मौजूद रहे इससे पूर्व स्थानीय केशरवानी धर्मशाला में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता गुप्ता ने दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभा को संबोधित किया तदुपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर शिविर में दूर दराज के क्षेत्र से आए मरीजों को दवाइयां वितरित की साथ ही अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद स्थानीय कन्या स्कूल में पहुंचकर वहां भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया महापौर श्रीमती गुप्ता को अपने बीच पाकर स्कूल की छात्राएं बेहद प्रसन्न नजर आईं।
स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने सुबह से ही उमड़ने लगी भीड़
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हजारों मरीजों ने लाभ उठाते हुए दवाइयां प्राप्त की इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पीएस गहरवार के नेतृत्व में लगभग दर्जन भर से अधिक डाक्टरों की टीम ने मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रकाश चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि सुशील सोनी, अरुण शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, बाबूलाल गुप्ता, पार्षद चंद्रवती द्विवेदी, मानवती साकेत, बबिता चौरसिया, जगदीश शुक्ला, सुलेंद्र गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com