रीवा : ट्रांसफार्मर पर बैठकर मांगी गांव की बिजली
रीवा। बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने बात नहीं सुनी तो सोमवार को तमरादेश गांव के लोग 11 हजार केवी लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए और बिजली की मांग शुरू कर दी। बताया गया है कि मनिकवार वितरण केंद्र के तमरादेश में तीन माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई ठप है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटीवाला ने कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से समस्या सुलझाने का आग्रह किया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिसके चलते ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर मचान बनाई और उस पर बैठकर अनशन शुरू कर दिया।
पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या को समझा। मनगवां फीडर के जेई ने अनशनकारियों को भरोसा दिलाया कि दो दिन के अंदर ट्रांसफार्मर ठीक कर बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद लोगों ने अनशन समाप्त कर दिया। सुबह 10 बजे से बैठे अनशनकारी दोपहर 12 बजे नीचे उतरे।
जोखिम भरे अनशन को लेकर चर्चित हैं चोटीवाला
विश्वनाथ उर्फ चोटीवाला इस तरह के जोखिम भरे अनशन को लेकर चर्चा में रहे हैं। इससे पहले तमरादेश भूमि घोटाले को लेकर उन्होंने कुएं के अंदर 15 फीट नीचे मचान बांधकर अनशन किया था। इसके बाद गांव के तालाब में पानी के बीच अनशन कर प्रशासन को निराकरण करने के लिए मजबूर किया था। अब करंट दौड़ते बिजली के पोल में बैठकर उन्होंने अनशन किया है। चोटीवाला ने बताया कि तमरादेश गांव काफी बड़ा है और जिस बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर उन्होंने अनशन किया है उससे 33 घरों में बिजली की सप्लाई होती है।
इनका कहना है
ट्रांसफार्मर खराबी एवं बिजली सप्लाई की समस्या की सूचना मिलने पर सुधार कार्य करवाया जाता है। तमरा देश में ट्रांसफार्मर को लेकर अनशन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसकी जांच भी करवाई जा रही है। इसमें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
-केएल वर्मा, अधीक्षण यंत्री, बिजली विभाग।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com