-->

Breaking News

मैहर और विध्यांचल नवरात्रि मेले के रेल टिकटपर लगाया अधिभार निरस्त करने की मांग


प्रवीण तिवारी 
हज यात्रा को अनुदान; हिन्दू त्योहारोंपर

अधिभार, यह धार्मिक पक्षपात ! - हिन्दू जनजागृति समिति


भोपाल : सुप्रसिद्ध मैहर (मध्यप्रदेश) एवं विध्यांचल (उत्तरप्रदेश) में प्रतिवर्ष लगनेवाले नवरात्रि मेलेपर लाखो श्रद्धालु आते है । इस मेले को आनेवाले यात्रीयोंपर रेल टिकट में लगाया मेला अधिभार (सरचार्ज) और दक्षिण पूर्व एवं जोनल रेलवे के स्टेशनों पर हिन्दू त्योहारों को लेकर की गयी प्लेटफॉर्म टिकट की वृद्धी तुरन्त निरस्त करें । हज यात्रा को अनुदान और हिन्दू त्योहारोंपर अधिभार, यह धार्मिक पक्षपात है । यह निर्णय लेनेवाले अधिकारी को भी निलंबित किया जाए, इस मांग का ज्ञापन हिन्दू जनजागृति समितिने ने आज भोपाल जिलाधीश के लिए अप्पर जिलाधीश श्री. डी.पी. माली जी को सोंपा । इस समय समिति के रणरागिणी शाखा की श्रीमती संध्या आगरकर, श्रीमती पंकज सोम एवं श्रीमती शिल्पा अरमरकरजी उपस्थित थे । इस प्रकार आज उज्जैन जिलाधीश, उज्जैन रेल्वे स्टेशन प्रबंधक, गरोठ (मंदसौर) एसडीएम रामप्रसाद वर्मा इन्हे भी समिति की आैर से ज्ञापन सोंपा गया । 

इस ज्ञापन में लिखा है की, नवरात्रि मेले के लिए आ रहे यात्रियों के टिकट से 5 अक्तूबर तक दुगना अधिभार लिया जा रहा है, यह अत्यंत अन्यायकारी है । हिन्दू त्योहारों के चलते स्टेशनपर होनेवाली भीड कम करने और सुरक्षा के नाम पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने और जोनल रेलवे ने अपने सभी रेल मंडल के स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट का दाम 31 अक्तूबर तक 20 रूपये किया है । इन दोनो निर्णयों से हिन्दूआें में आक्रोश की भावना है ।

इससे पहले भी वर्ष 2016 में हुए नासिक कुंभमेले में भी रेल प्रशासन ने अचानक रेल किराए में वृद्धि की थी, जो आंदोलन के उपरान्त निरस्त की गयी । ऐसे निर्णयों से रेल प्रशासन बारबार हिन्दूआें की भावना के साथ खेल रही है । इस निर्णय के चलते लाखों निर्धन हिन्दू श्रद्धालुआें को बडी आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है । एक ओर ‘हज यात्रा’ के लिए प्रतिवर्ष करोडों रूपयों का अनुदान दिया जाता है । दूसरी ओर हिन्दू उत्सवों के समय किराया बढाकर हिन्दू श्रद्धालुआें पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं । ‘धर्मनिरपेक्ष’प्रणाली में सर्व धर्मों को समान न्याय मिलना आवश्यक है; परंतु हिन्दुआें के बारे में यह दिखाई नहीं देता । हिन्दूआें ने चुनकर दी हुई हिन्दुत्वनिष्ठ सरकार अधिभार लगा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है । अतः इस विषय को गंभीरता से लेकर रेल प्रशासन हिन्दूआेंके भावनाआें का सम्मान करते हुए अपना निर्णय वापस ले और भाविकों की क्षमा मांगे । 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com