सुमावली में अंधे कत्ल का पदार्फाश, तीन गिरफ्तार
मुरैना : सुमावली में हुई मुकेश दुबे की हत्या के आरोप में पुलिस ने सुमावली सरपंच के दो बेटों विक्रम, योगेश और बहनोई भारत गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मुकेश को मंगलवार की शाम 6 बजे एबी रोड स्थित एसएएफ पेट्रोल पम्प के सामने से जबरन बुलेरो में डालकर ले गए थे। जहां आरोपीगणों ने मुकेश दुबे को सुमावली के मटकोरा गांव के हार में बेसबॉल के डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश दुबे बीते रोज एसएएफ के पेट्रोल पम्प पर खडा था तभी भारत सिंह गुर्जर, विक्रम, योगेश एक बुलेरो गाडी लेकर आए और उन्होंने मुकेश को जबरन पकडकर गाडी में डाल लिया और सुमावली के सूनसान जंगल में पहले उसको जमकर मारा पीटा और बुरी तरह से घायल कर दिया। बेहोशी हालत में मुकेश को वह मटकोरा गांव के हार में ले गए जहां बाजरा के खेत में डालकर बेसबॉल के डण्डों से मारा और डण्डा टूटने के बाद नुकीले डण्डे से उसके मुंह व गले पर गहरा जख्म कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की पडताल कर एसडीओपी आत्माराम शर्मा थाना प्रभारी सुमावली गौरव शर्मा ने पडताल कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुमावली के सरपंच उपासना गुर्जर पत्नि मनोज गुर्जर के कारनामों की शिकायत मुकेश पिछले कई वर्षों से कर रहा था जिसकी रंजीश के चलते मनोज गुर्जर के बहनोई भारत सिंह निवासी बौना थाना आंतरी जिला ग्वालियर के मकान से भारत सिंह पुत्र संतोष गुर्जर, योगेश पुत्र भारत सिंह गुर्जर तथा विक्की उर्फ विक्रम पुत्र मनोज गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com