BU यूनिवर्सिटी तक पहुंचा ब्लू व्हेल, छात्र ने हाथ पर बनाया निशान
भोपाल : ब्लू व्हेल गेम जिसका नाम इन दिनों हर एक की जुबां पर सुना जा सकता है। इसकी चपेट में आने से कई सारे मासूमों की जान जा चुकी है हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में यह एक जानलेवा गेम के नाम से जाना जाता है। हम आपको बता दें कि यह जानलेवा गेम अब स्कूलों तक सीमित नहीं रहा यह अब कॉलेज और महाविद्यालय तक पहुंच गया है। ताजा मामला भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से है।
बीयू के एक एमबीए छात्र से जुड़ा है। छात्र के हाथ पर ब्लेड से बना मछली का निशान देखने के बाद साथी छात्रों ने प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद प्रबंधन ने छात्र की काउंसलिंग कर फिलहाल उसे परिजनों को सौंप दिया है। रीवा के रहने वाले और बीयू में एमबीए फस्र्ट ईयर का छात्र गेम का पहला टास्क पूरा कर चुका था। क्लासमेट की सर्तकता से उसे दूसरा टास्क पूरा करने से पहले रोका गया। छात्र ने वॉट्सएप ग्रुप पर पहला टास्क पूरा करने की जानकारी दोस्तों को दी थी। दोस्तों ने पहले तो इसे मजाक समझा, लेकिन बुधवार को क्लास के दौरान जब छात्र के हाथ पर ब्लेड से मछली बनी देखी तो इसकी सूचना तुरंत शिक्षकों को दी। स्टाफ और शिक्षकों ने छात्र की काउंसलिंग कराई और उसे परिजनों को सौंप दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com