MP में फिर मेहरबान हुआ मानसून, 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर मानसून की जारदार घरवापसी हुई है। राजधानी में बुधवार से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 15 जिलों में आगामी 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के होशंगाबाद, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है।
विभाग ने प्रदेश के सागर संभाग समेत देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में अधिकतर स्थानों, ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी जिलों में, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले में कई स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com