-->

चित्रकूट: 90 मिनट में CM योगी ने की पांच किलोमीटर लंबी कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा


चित्रकूट : अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने डाक बंगले में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अफसरों के साथ मीटिंग की। इससे पहले उन्होंने पांच किमी. में फैले कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। सोमवार सुबह 7.40 बजे शुरु हुई सीएम योगी की परिक्रमा 9 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुई। एक घंटे तीस मिनट में उन्होंने पांच किमी. की परिक्रमा की। उससे पहले कामदगिरी मंदिर में उन्होंने भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। साधु-संतों से मुलाक़ात भी की।

रविवार शाम को सीएम चित्रकूट में रामघाट पहुंचे और यहां मंदाकिनी नदी की आरती की। उन्होंने कहा, ''भगवान श्रीराम ने बनवास के साढ़े 11 साल यहां बिताए। आज मैं यहां के साधु-संतों के बीच आया हूं। अयोध्या भी गया। अब आपके बीच चित्रकूट भी आया हूं। चित्रकूट दो प्रदेशों में पड़ता है। मैं प्रयास करूंगा कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बातचीत कर चित्रकूट फ्री जोन घोषित हो। दोनों तरफ विकास होगा और 24 घंटे बिजली देंगे।''

धर्म और संस्कृति के आड़े कभी राजनीति नहीं आएगी: योगी
संतों की मांगें माने जाने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा, कुछ कार्य योजनाएं हम लेकर आए हैं, जिनकी सोमवार को घोषणा हो जाएगी और जो बचेंगी, वह अगली कार्ययोजना में शामिल हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, धर्म और संस्कृति के आड़े कभी राजनीति नहीं आएगी। पावनधाम चित्रकूट का विकास यूपी और एमपी की सरकारें मिलकर साझा कार्यक्रम के तहत करेंगी।

बता दें, सीएम सबसे पहले पावन मंदाकिनी नदी के तट पर गए और निर्मोही अखाड़े में साधु-संतों से मुलाकात की। यहां योगी के लि‍ए अलग आसन रखा गया था, लेकिन उन्होंने उसे हटवा दिया। उन्होंने कहा, मैं भी संत हूं, इसलिए मैं भी जमीन पर बैठूंगा।

चित्रकूट में सीएम योगी को सपा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष रमेश यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष फराज खां, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल और छात्रसभा अध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर रविवार को हेलीकॉप्टर से हमीरपुर पहुंचे थे. कुछेछा स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण किया था. यहां जनसभा को संबोधित करने के पश्चात वह महोबा भी गये. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जनसभा को संबोधित किया. साथ ही वह किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों को प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन प्रमाणपत्र भी दिया. अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा भी की.



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com