-->

चित्रकूट उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा पर्चा



सतना : मध्य प्रदेश की चित्रकूट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने अपना पर्चा दाखिल किया। बैंड-बाजे के साथ नीलांशु अपने समर्थक सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा नेता नामांकन का फार्म जमा करने के दौरान नहीं पहुंचा। सिर्फ जिला अध्यक्ष मक़सूद अहमद उनके साथ मौजूद रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी शंकरदयाल त्रिपाठी ने भी पर्चा भर दिया है।  चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी का पर्चा दाखिल कराने के लिए स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान मौजूद रहे। इस दौरान सतना प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सतना सांसद गणेश सिंह, सतना विधायक शंकरलाल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पर्चा जमा किया गया।

इसके पहले सतना भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुभाष शर्मा डोली और रिटायर्ड डीएसपी पन्नालाल अवस्थी ग्रुप के युवाओं को मनाने के बाद जुलूस कलेक्ट्रट की ओर रवाना किया गया।

आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है, जिसके चलते भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी नामांकन जमा करने पहुँच रहे हैं। बसपा के उम्मीदवार शाकिर हसन और उनकी पत्नी मरजीना ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया। मझगवां जनपद पंचायत के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा डाला है। 


आप नेता रितेश त्रिपाठी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने पहुंचे है।  बिछियन नरसंघार की शिकार प्रभात कुमारी को बर्खास्त आईएएस शशि कर्णावत ने निर्दलीय उम्मीदवार बनाया है। शशि कर्णावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रभात का नामांक दाखिल कराया है। बता दें कि बिछियन नरसंहार पीडि़ता प्रभात कुमारी लल्लू गोंड की बेटी है। जो गत 15 मार्च 2009 को हुए सामूहिक नरसंहार में जीवित बची थी। इस घटना के 3 माह बाद 19 जुलाई को इसके पिता लल्लू गोंड की भी हत्या हो गई थी। ज्ञानेंद्र सिंह मरकाम ने प्रभात कुमारी को पालक पिता बन कर पाला। अभी तक प्रदेश शासन द्वारा मुआवजा और घर तक नहीं मिला है।

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाला है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी शंकरदयाल त्रिपाठीसंगठन में जिला मंत्री और मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। दोनों ही प्रत्याशियों का यह पहला विधानसभा चुनाव है।

नाम वापसी 26 तक
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 26 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। मतदान 9 नवम्बर को होगा। मतगणना 12 नवंबर को होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com