-->

Breaking News

रन फॉर यूनिटी मैराथान दौड़ आयोजित, शामिल हुए कलेक्टर, सीईओ सहित छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक


आदित्य सराठे (8962549766)

रायसेन : राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पाटनदेव से रन फॉर यूनिटी मैराथान दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रन फॉर मैराथाऩ शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से प्रारंभ होकर खेल स्टेण्डियम मैदान में समाप्त हुई।

रन फॉर यूनिटी मैराथान दौड़ के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने की शपथ दिलायी। रन फॉर यूनिटी मैराथान की समाप्ति के पश्चात खेल स्टेडियम में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रन फॉर यूनिटी मैराथान में एसपी श्री जगत सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस, डीएफओ श्री रमेश गनावा, अपर कलेक्टर श्री एमके जैन तथा एसडीएम श्री वरूण अवस्थी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।








No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com