-->

Breaking News

जवा एवं डभौरा मण्डल भाजपा का हुआ पुनर्गठन



पुष्पराज सिंह एवं हनुमान कोल बने महामंत्री जवा दिनेश मिश्रा एवं अनीता कोल बनी महामंत्री डभौरा
 
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राहुल तिवारी 
 रीवा/जवा : भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी पकड़ बढ़ाने की रणनीति के तहत प्रत्येक विधानसभा को तीन मण्डलों में बांट कर कार्यकर्ताओं की टीम सक्रिय कर घर घर तक पहुँच बनाने का अभियान चलाया है।जिसके अंतर्गत जवा मण्डल का विभाजन कर जवा और डभौरा मण्डल बनाया और विधिवत गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी ।

नये मण्डल गठन के तहत जवा मण्डल अध्यक्ष हरिप्रसाद कुशवाहा ने जिले के नेताओं की सहमति से अपने टीम की घोषणा की जिसमें महामंत्री की अहम जिम्मेदारी युवा मिलनसार स्वभाव के कर्मठ कार्यकर्ता पुष्पराज सिंह बघेल एवं आदिवासी समाज में पैठ बनाने के लिए हनुमान कोल को सौंपा है।वही उपाध्यक्ष का दायित्व सुशील सिंह धीरेन्द्र प्रताप सिंह आनंद पाण्डेय उमाकान्त पाण्डेय एवं श्रीमती सीमा आदिवासी को सौंपा है।मंत्री का दायित्व रामनारायण गुप्ता अनन्त दुबे कमलेश्वर सिंह श्रीमती रन्नू यादव राजकुमारी माझी सौंपा गया है।वही कोषाध्यक्ष के दायित्व से जवा के व्यवसायी नेता अमरबहादुर गुप्ता को नवाजा गया है।
इसी तरह डभौरा मण्डल अध्यक्ष कमलराज सिंह ने जिला पार्टी की सहमति से पूर्व में जवा मण्डल के महामंत्री का दायित्व निभा चुके दिनेश मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य रह चुकी अनीता कोल को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी ।उपाध्यक्ष का दायित्व दानपति द्विवेदी केशव प्रसाद गुप्ता अखिलेश सिंह रामपाल सिंह भूपनारायण मिश्रा सकुंतला देवी कोल को दिया गया है ।मंत्री का दायित्व हरिओम गुप्ता अवधनरेश तिवारी श्याम सिंह नन्हकई कोल रानी मिश्रा कीर्ति तिवारी को सौंपा गया है।कोषाध्यक्ष का दायित्व अरुणेन्द्र कुमार तिवारी को दिया गया है।

नये दायित्वों पर जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने पदाधिकारियों को बधाई दी है वहीं मण्डल महामंत्री जवा पुष्पराज सिंह एवं डभौरा मण्डल के महामंत्री दिनेश मिश्रा ने संभागीय संगठन मंत्री जिले से मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सांसद जनार्दन मिश्रा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव विधायक दिव्यराज सिंह एवं अपने अपने मण्डल अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com