-->

Breaking News

श्रमण परंपरा के महाश्रमण पुस्तक पर हुई परीक्षा


250 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

राजकुमार पंत
गुना,ब्यूरो। जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के स्वर्णिम दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य पर मुनिश्री अजित सागर जी महाराज की प्रेरणा से 'श्रमण परंपरा के महाश्रमणÓ नामक पुस्तक के प्रथम खण्ड की परीक्षा का आयोजित की गई। जिसमें जूनियर गु्रप से 50 और सीनियर गु्रप में 200 से प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्थानीय चौधरी मोहल्ला स्थित महावीर भव में आयोजित परीक्षा में दो परीक्षा पालियों में संपन्न हुई। प्रात: पाली में जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रात: 8 बजे से परीक्षा दी। जिसमें 12 से 20 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा 9:15 बजे से आरंभ हुई। जिसमें  सीनियर गु्रप के 21 से 80 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्रह्मचारी जीतू भैया ने बताया कि परीक्षा में दोनों ग्रुपों से 250 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस मौके पर ब्रह्मचारी भैयागण चंचल भैया, बंटी भैया, पल्लवी दीदी, संभव जैन भीमराज, अंकित जैन, सुधीर जैन, जीतू भैया, मधुर जैन, साहिल, अमन आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com