पारदी समाज, चोरी के कलंक को धोकर बनाए नई पहचान: जाधव
राजकुमार पंत
अशोकनगर। पारदी समाज के युवाओं अपने ऊपर लगने वाले चोरी के कलंक को धोकर सभ्य समाज का निर्माण करना होगा। और ये तभी संभव होगा जब पारदी समाज के लोग शराब जैसी अन्य बुराईयों को छोड़ेने के लिए प्रेरित होंगे।
अशोकनगर। पारदी समाज के युवाओं अपने ऊपर लगने वाले चोरी के कलंक को धोकर सभ्य समाज का निर्माण करना होगा। और ये तभी संभव होगा जब पारदी समाज के लोग शराब जैसी अन्य बुराईयों को छोड़ेने के लिए प्रेरित होंगे।
यह बात मप्र राज्य विमुक्त घुमक्कड़,अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष संजय जाधव ने माधोगढ़ गांव में पारदी समुदाय के बीच पहुंचकर उन्हें संबोधित करते हुए कही। श्री जाधव रविवार को जिले के भ्रमण पर आये हुए थे। इस दौरान वह पारदी समुदाय बाहुल गांव माधौगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा विमुक्त जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक महेश त्यागी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकार एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतापभान सिंह यादव भी साथ थे।
इस अवसर पर घुमक्कड़ जाति अभिकरण के अध्यक्ष ने पारदी समुदाय के महिला-पुरुषों, युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर चारी जैसे कलंक का समाप्त कर सभ्य समाज की ओर कदम बढ़ाना होगा, इसके लिए पहले उन्हें शराब न पीने का संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए वह अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से पहले न करें और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाएं। साथ ही कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं चला रहे हैं, में भी गरीब परिवार में पैदा हुआ हुुं और आप जैसे गरीबों को गले लगाने घर से निकला हूं। उन्होंने कहा कि पारदी समुदाय की सुध लेने कभी कोई नहीं आया होगा, में आप लोगों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही आपके कल्याण की योजनाएं बतलाने आया हुं। जिनमें पारदी समुदाय भी सरकार की आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं, आपके लिए आर्थिक कल्याण की योजनाएं भी चल रहीं हैं, उनका लाभ आप अवश्य लें। कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों का भला नहीं किया, आज मुख्यमंत्री जो भी योजनाएं चला रहे हैं, उनसे पारदी समुदाय को लाभ लेना चाहिए। बतलाया कि मुख्यमंत्री विमुक्त समाज के एक व्यक्ति का सम्मान करने जा रहे हैं, जो केबीनेट में भी पास हो चुका है।
इस अवसर पर भादोन गांव के सरपंच शिवजीत यादव, राजु पारदी, जनपद सदस्य भवरलाल, अशोक सिंह यादव ने सभी मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
सांस्कृतिक भवन की रखी मांग:
मप्र राज्य विमुक्त घुमक्कड़,अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष संजय जाधव के माधोगढ़ आगमन पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतापभान सिंह यादव द्वारा माधोगढ़ एवं छज्जूबरखेड़ा गांव में एक-एक सांस्कृतिक भवन बनाए जाने की मांग का पत्र उन्हें दिया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बतलाया कि यहां सांस्कृतिक भवन बनने पर यहां पारदी समुदाय के लोगों के लिए शादी-विवाह करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com