-->

Breaking News

अमेरिका यात्रा से आज लौट रहे CM शिवराज, भव्य स्वागत की तैयारी


भोपाल। अमेरिका यात्रा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वापस लौट रहे हैं| मुख्यमंत्री मुम्बई पहुंचेंगे और मुम्बई से शासकीय वायुयान से शाम तक भोपाल आयेंगे।   पं. दीनदयाल उपाध्याय फोरम का शुभारंभ सत्र को संबोधित करने के लिये विशेष रूप से सीएम शिवराज को आमंत्रित किया गया था। अपनी यात्रा पर मुख्यमंत्री ने जहाँ निवेशकों को लुभाने के लिए कई प्रयास किये| वहीं उनका सड़कों को लेकर दिए गए बयान से पूरी यात्रा विवादों में आ गई| आज मुख्यमंत्री वापस आ रहे हैं, कांग्रेस जहां उनसे सड़कों को लेकर हमला बोलने के लिए तैयार है वहीं भाजपा सीएम के स्वागत की जोरदार तैयारी कर रही है| भोपाल पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भोपाल जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-शताब्दी के अवसर पर भारतीय दूतावास के सहयोग से फाउंडेशन फॉर इंडिया एण्ड इंडिया डायसपोरा स्ट्डीज यूएसए द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय फोरम का शुभारंभ सत्र को संबोधित करने के लिये मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। वे 22 अक्टूबर को वाशिंगटन डीसी अमेरिका पहुंचे थे।मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छुक कई कंपनियों से भी चर्चा की, यू.एस. इंडिया बिजनेस स्ट्रैटेजिक फोरम के सौजन्य से मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि लेने वाली उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और उन्हें प्रदेश आमंत्रित किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com