-->

Breaking News

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव, 257 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट



एम पी ऑनलाइन न्यूज़ व्यूरो सतना
अबधबिहारी सिंह"निक्की"
सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 9 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक मतदान होगा । उप चुनाव में 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है। इनमें 10 पुरूष और 2 महिला उम्मीदवार है। मतदान में निर्वाचन क्षेत्र के एक लाख 98 हजार 122 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 6 हजार 390 पुरूष, 91 हजार 730 महिला और 2 थर्ड जेंडर शामिल है। सभी 257 मतदान केन्द्रों के लिए एक हजार 28 मतदान कर्मी तैनात किये गये है। चित्रकूट उप चुनाव में ईवीएम के साथ वीवी.पैट मशीन भी लगाई गई है, ताकि मतदाता देख सके कि उन्होंने जो वोट दिया है, वह सही है या नही, इसके लिए उन्हें 7 सेंकण्ड का समय मिलेगा। एक मतदान कर्मी वीवीपैट के लिए भी लगाया गया है। मतदान में 385 ईवीएम और 382 वीवीपैट लगाई जा रही है। केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की 9 कम्पनी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा का मोर्चा सम्हाले हुई है। मध्यप्रदेश एसएएफ कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी क्षेत्र में तैनात किया गया है।

लाइव अपडेट्स :
-चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव

-कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने डाला वोट

-मतदान क्रं 79, 80 केन्द्र में डाला वोट

-शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

-257 मतदान केन्द्रों पर डाले जाएंगे वोट

-1 लाख 98 हजार 122 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

-12 नवंबर को होगी उपचुनाव की मतगणना



भाजपा-कांग्रेस में मुख्य मुकाबला

कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है। वे इस सीट पर तीन बार विधायक रहे। उन्होंने वर्ष 1998, 2003 एवं 2013 में इस सीट पर विजय पाई थी, जबकि वर्ष 2008 में वह भाजपा के सुरेन्द्र सिंह गहरवार से हार गए थे। उपचुनाव के मैदान में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। दोनों ही ओर दिग्गज नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशी के लिए जोर लगाया है। अब देखना होगा किसके सिर जीत का ताज होगा ओर किसके नसीब में हार होगी| फैसला जो भी हो लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव का फैसला दोनों ही प्रमुख दल के लिए बेहद ख़ास होगा।


पहली बार वीवीपीएटी मशीन का उपयोग

मतदान में निर्वाचन क्षेत्र के 1 लाख 98 हजार 122 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 6 हजार 390 पुरूष, 91 हजार 730 महिला और 2 अन्य शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 257 मतदान केन्द्र बनाए गए जिनमें 1 हजार 28 मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं। देखा जाए तो चित्रकूट उपचुनाव में ईवीएम के साथ जिले में पहली बार वीवीपीएटी मशीन भी उपयोग किया जाएगा, ताकि मतदाता देख सके कि उन्होंने जो वोट दिया है, वह सही है या नहीं। इसके लिए उन्हें 7 सेकेंड का समय मिलेगा इतना ही नही बल्की एक मतदानकर्मी वीवीपीएटी के लिए भी लगाया गया है। मतदान में 385 ईवीएम और 382 वीवीपीएटी लगाई गई है। केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की 9 कम्पनी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा का मोर्चा संभालेगी जब की मप्र एसएएफ कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी क्षेत्र में तैनात रहेगा।





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com