-->

Breaking News

पिंटो पार्क तिराहे पर हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस करती रही गश्त और चोरों ने तोड़ा ATM


ग्वालियर : पुलिस रात को सुरक्षा इंतजाम के लिए गत करने की औपचारिकता करती रही और बदमाश बीच तिराहे पर बने एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखी नगदी पार करने में मश्गूल रहे। बदमाशों ने मश्ीन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से तोड़ दिया। बैंक स्टाफ आने के बाद खुलासा हो सकेगा कि नगदी पार हुई है या नही।
महाराजपुरा थाने की हद में आने वाले पिटों पार्क तिराहे पर रात को चोरों ने एटीएम पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पिंटो पार्क तिराहे पर बैंक आॅफ इंडिया समेत सभी प्रमुख बैंक के एटीएम बने हुए है। यहां आसपास के एटीएम में एक चौकीदार भी रहता है। सुरक्षा के लिहाज से सभी एटीएम में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए है। रात को वक्त जब पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान हथौड़े, कटर व सब्बल से लैस बदमाश बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम में दाखिल हो गए। उन्होंने इत्मीनान से मशीन को तोड़ना शुरु किया। नगदी निकालने के लिए उन्होने मशीन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह तोड़ दिया। इसके साथ ही स्क्रीन भी पूरी तरह से डैमेज कर डाली। सुबह जब यहां नगदी निकालने पहुंचे लोगों ने एटीएम के अंदर का नजारा देखा तो उनका माथा ठनक गया। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम को इत्तला कर दी। एटीएम टूटने की खबर लगते ही महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पड़ताल के लिए बैंक प्रबंधन को इत्तला कर दी। बैंक की एटीएम मेंटनेंस करने वाली टीम दोपहर को मौके पर पहुंचेगी। इसके बाद साफ हो सकेगी कि मशीन से नगदी पार हुई है या नही। इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदद ली जाएगी।

ठंड बढ़ते ही वारदात
मौसम में ठंड बढ़ते ही चोरी की वारदातों मे एकाएक इजाफा हुआ है। पहले वारदातें बाहरी क्षेत्र में सूनसान एटीएम पर हुई। जबकि इस बार वारदात बीच तिराहे पर हुई है। यहां पहले भी एटीएम से चोरी करते बदमाश पकड़ा जा चुका है।

इनका कहना है
एटीएम मशीन की तोड़फोड़ हुई है। बैंक स्टाफ आने के बाद एटीएम में लगे कैमरों की पड़ताल हो सकेगी। हम भी अपने स्तर पर जांच कर रहे है।
देवेन्द्र सिंह कुशवाह
सीएसपी महाराजपुरा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com