-->

Breaking News

तहसील मुख्यालयों में लगेंगे विशेष समाधान शिविर


राजगढ : जिले में सी.एम. हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों के आवेदकों की संतुतिष्टिकरण सहित तीव्र गति से निराकरण के लिए जिले की समस्त तहसील मुख्यालयों में 16, 17 एवं 18 नवंबर, 2017 को विशेष समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इस हेतु कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए गए।
 
उन्होंने निर्देशित किया कि जिन तहसीलों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नहीं हैं वहां तहसीलदारों के नेतृत्व में विशेष समाधान शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले इन शिविरों में माह अक्टूबर 2017 एवं 100 दिवस से उपर के सी.एम.हेल्प लाईन के समस्त आवेदनकर्ताओं को आमंत्रित किया जाए और उनका संतुष्टी के साथ निराकरण किया जाना सुनिशित किया जाए।
 
इसके साथ ही उन्होंने जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देशित किया है कि वे भी सी.एम.हेल्म लाईन के लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए विकास खण्ड स्तरीय अमले को सक्रिय करें और ब्लाक स्तरीय अथवा जिला स्तरीय विशेष समाधान शिविर लगाकर लंबित आवेदनों का गंभीरता के साथ तीव्र गति से निराकरण कराना सुनिश्चित करें ।
 
इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ राज्य एवं भारत सरकार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं युवा उद्यमी योजनान्तर्गत लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की तथा विलंब नहीं करने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वरोजगार के लिए क्रियान्वित मुख्यमंत्री की योजनाओं के बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं शतप्रतिशत वितरण 24 नवंबर, 2017 तक हर-हाल में कराना सुनिश्चित करने के निर्देश जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि 22 नवंबर, 2017 को जिला मुख्यालय में स्वरोजगार सम्मेलन और रोजगार मेला आयोजित किया जाना है, के उद्येश्य से आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं भी संबंधित विभागीय अधिकारीगण सुनिश्चित करें ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com