महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा
भोपाल : प्रदेश भर में आये दिन छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। राजधानी भोपाल में सभी विभागों के मुख्यालय हैं, सर्वाधिक चौकसी राजधानी में रहती है, जब भोपाल में ही गैंगरेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी क्या हालात होंगे यह समझा जा सकता है। बेटियों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी आम हो चुकी हैं। इसको लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद प्रदेश सरकार सकते में आ गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को हालात सुधारने और सुरक्षित माहौल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि अभी तक हालात सुधरे नहीं हैं, प्रदेश के अनेकों इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है "13 वर्ष की शिवराज सरकार,प्रदेश में बेटियों के लिये रात में 2 बजे तक निर्भीक होकर घूमने के लिये व्यवस्था तो नहीं कर पायी है,पर भोपाल सहित प्रदेश में प्रतिदिन घट रही दुष्कर्म,छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद कम से कम दिन के उजाले में ही बेटियों के सुरक्षित रहने की व्यवस्था तो कर दे।"
कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है "13 वर्ष की शिवराज सरकार,प्रदेश में बेटियों के लिये रात में 2 बजे तक निर्भीक होकर घूमने के लिये व्यवस्था तो नहीं कर पायी है,पर भोपाल सहित प्रदेश में प्रतिदिन घट रही दुष्कर्म,छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद कम से कम दिन के उजाले में ही बेटियों के सुरक्षित रहने की व्यवस्था तो कर दे।"
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com