-->

Breaking News

BSP विधायक के बिगडे बोल, कहा निगम आयुक्त ने नहीं किया नियमित तो मारेंगे 250 जूते



मुरैना। प्रदेश में विधायकों के बिगडैल बोल आए दिन सुनाई देते है। विधायकों की निगाहों पर हमेशा ब्यूरोक्रेसी और अधिकारी रहते है। जिन पर वह आए दिन मंच और सभा के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर करते है।

ताजा मामला मुरैना से सामने आया है, जहां बसपा विधायक बलवीर सिंह दंडौतिया के बयान ने एक बार फिर अधिकारियों पर अपना निशाना साधा है। दरअसल जिले में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों की सभा को संबोधित करने के दौरान दंडोतिया ने एक अफसर को अपशब्द कह डाले। विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया तो नगर निगम कमिश्नर को 250 जूते मारेंगे।

उन्होंने कहा कि, फिर चाहे उनके खिलाफ मामला ही क्यों न दर्ज हो जाए, वो कमिश्नर को जूते मारेंगे। वो यही नहीं रुके, उन्होंने तत्कालीन नगर निगम आयुक्त और वर्तमान में शिवपुरी एसडीएम रुपेश उपाध्याय के बारे में भी न केवल अपशब्द कहे बल्कि उन पर भर्ती के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगा दिए। इसके अलावा विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को चोर कहा।

इसके पहले प्रदेश सरकार के मंत्री गौरीशंकर बिसेन, ओम प्रकाश धुर्वे के अलावा कई विधायक अपनी विवादित बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे है। इस मामले के सामने आने के बाद अधिकारी संघ ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई है।  विधायक ने इस मामले को शीतकालीन विधानसभा सत्र में सवाल उठाने की बात कही है। इसके साथ ही सदन न चलने देने की धमकी भी दी। दरअसल, मुरैना में सफाई कर्मचारी पिछले पांच दिनों से नियमतीकरण सहित दस मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। सफाईकर्मियों के समर्थन में विधायक उन्हें सम्बोधित करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि विधायक इससे पहले भी शिक्षक दिवस पर मंच से शिक्षकों को गाली दे चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com