नवसारी में रैली के दौरान मंच पर मोदी का मॉस्क लगाकर पहुंचा नन्हा फैन, PM ने मिलाया हाथ
नवसारी/अहमदाबाद : गुजरात के नवसारी में पीएम मोदी की रैली के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बुधवार को यहां मंच पर माहौल उस समय खुशनुमा हो गया जब एक बच्चा मोदी की तरह की पोशाक पहने उनका स्वागत करने पहुंचा। मुस्कुराते हुए मोदी ने भी हाथ के इशारे से 'वाह, शानदार' कहा। इस बच्चे की ड्रेस बिल्कुल मोदी के जैसी थी। चेहरे पर मोदी मास्क भी था, जिसे देख सभी मुस्कुराने लगे।
पीएम मोदी ने आगे बढ़कर 'नन्हे मोदी' से हाथ मिलाया और फिर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। गोद में बच्चे को लेकर पीएम ने उससे बातें की। मोदी ने अपने ही अंदाज में हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करने को कहा तो बच्चा झट से राजी हो गया और मंच से ही पीएम की तरह हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करने लगा। इस पर सभी मुस्कुराने लगे।
मोदी ने बच्चे के साथ मस्ती भी की। उन्होंने बच्चे के हाथ में बंधे काले धागे (कलावा) को पकड़कर बातचीत की। पीएम भी ऐसा ही कलावा पहनते हैं। इतनी समानता देख पीएम ठहाका लगाकर हंसे। 'नन्हे मोदी' से मुलाकात के बाद पीएम ने यहां रैली को संबोधित किया। गौरतलब है कि बुधवार को पीएम ने गुजरात में अपनी सभी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
#WATCH: A child dressed up as PM Narendra Modi welcomed him at Navsari rally earlier today. #Gujarat pic.twitter.com/UaESV2w5Bk— ANI (@ANI) November 29, 2017
पीएम मोदी ने आगे बढ़कर 'नन्हे मोदी' से हाथ मिलाया और फिर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। गोद में बच्चे को लेकर पीएम ने उससे बातें की। मोदी ने अपने ही अंदाज में हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करने को कहा तो बच्चा झट से राजी हो गया और मंच से ही पीएम की तरह हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करने लगा। इस पर सभी मुस्कुराने लगे।
मोदी ने बच्चे के साथ मस्ती भी की। उन्होंने बच्चे के हाथ में बंधे काले धागे (कलावा) को पकड़कर बातचीत की। पीएम भी ऐसा ही कलावा पहनते हैं। इतनी समानता देख पीएम ठहाका लगाकर हंसे। 'नन्हे मोदी' से मुलाकात के बाद पीएम ने यहां रैली को संबोधित किया। गौरतलब है कि बुधवार को पीएम ने गुजरात में अपनी सभी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com