फसल के कम दाम मिलने से नाराज किसानों का भोपाल में प्रदर्शन
भोपाल। गन्ने के दाम साढे तीन सौ रूपए प्रति क्विंटल दिए जाने की मांग को लेकर नरसिंहपुर के सैंकडों किसानों ने शुक्रवार को भोपाल में विधानसभा का घेराव किया। इसके पहले किसानों के समर्थन में और उन्हें उचित दाम दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को सिहोरा बंद रहा। इस बंद का कांग्रेस के नेताओं ने समर्थन देते हुए बाजार में मार्च पास्ट किया था।
शु्क्रवार को अपनी मांग को बुलंद करने नरसिंहपुर जिले के सैंकडों किसानों ने भोपाल आकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। किसानों ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से ही रैली निकालकर विधानसभा की ओर रूख किया।
किसानों की मांग है कि उन्हें गन्ने के दाम साढ़े 300 रुपए प्रति क्विंटल दिलाया जाए। इस प्रदर्शन में किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की। किसानों के इस प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। विधानसभा घेराव से पहले किसानों की रैली को रोक दिया गया। जहां किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
शु्क्रवार को अपनी मांग को बुलंद करने नरसिंहपुर जिले के सैंकडों किसानों ने भोपाल आकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। किसानों ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से ही रैली निकालकर विधानसभा की ओर रूख किया।
किसानों की मांग है कि उन्हें गन्ने के दाम साढ़े 300 रुपए प्रति क्विंटल दिलाया जाए। इस प्रदर्शन में किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की। किसानों के इस प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। विधानसभा घेराव से पहले किसानों की रैली को रोक दिया गया। जहां किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com