-->

Breaking News

छेड़छाड का विरोध करने पर दो छात्रों पर जानलेवा हमला, मारे चाक़ू



जबलपुर : कोचिंग से निकलकर दीनदयाल चौक के समीप चाय पीने पहुंचे एक स्कूली और एक कॉलेज छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। ज्यादा खून बहने के कारण छात्र बेहोश होकर गिर गए। उन्हें उनके साथी समीप के निजी अस्पताल ले गए, जहां दोनों को भर्ती कर लिया गया।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात 8 बजे हुई इस वारदात की जानकारी तत्काल लोगों ने माढ़ोताल थाने में दे दी थी, लेकिन एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। विवाद के पीछे घायल कॉलेज छात्र का महाराजपुर अधारताल के एक युवक से विवाद होने की बात सामने आई है साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को हाल के दिनों में आरोपियों से घायल अमन ने बचाया था जिसका बदला आरोपियों ने अमन ओर प्रिंस को चाकू मारकर लिया है। यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं हैं।


सरस्वती कालोनी निवासी घायल छात्र अमन खरे 18 वर्ष प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता है जबकि दूसरा प्रिंस बाजपेयी निजी स्कूल राइट टाउन में 12वीं का छात्र है। अमन और प्रिंस दोनों ही सरस्वती कालोनी स्थित एक कोचिंग में पढ़ते हैं। रोज की तरह कोचिंग छूटने के बाद अमन और प्रिंस अपने साथियों के साथ दीनदयाल चौक स्थित एक चाय की दुकान में चाय पीने पहुंचे थे। बाइक खड़ी करने के बाद अमन और प्रिंस दोस्तों से बात कर रहे थे, लेकिन तभी 5-6 युवक दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। उन्होंने अमन को टारगेट करते हुए चाकू मारना शुरू कर दिया। अमन को बचाने के दौरान प्रिंस को भी हमलावरों ने चाकू मारने शुरू कर दिए। बीच शहर ये घटना होने के बाद आरोपी फरार हो गए ओर माढ़ोताल पुलिस घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुँची।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com