-->

Breaking News

तीसरे दिन इंजीनियर मनीष का हुआ अंतिम संस्कार



रीवा। तमाम प्रशासनिक और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी दो दिन पहले तड़के मौत के मुंह में गए इंजीनियर मनीष को गुरुवार को ही आग नसीब हो पाई। अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजनों के बीच रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक शीला त्यागी और रीवा के कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने इस बीच रीवा कलेक्टर और एसपी के नाम पर लिखित शिकायती पत्र दिया जिसमें आरोपियों पीएसआई शिवा अग्रवाल और समान थाना हेड कांस्टेबल सहित कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं मारपीट की वजह से और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से असामयिक मौत का शिकार हुए इंजीनियर मनीष पटेल को इसके पहले कलेक्टर प्रीति मैथिल ने आश्वासन दिया था कि मृत इंजीनियर के अस्थि विसर्जन के लिए प्रशासन गाड़ी की व्यवस्था करवा देगा। मनीष के गांव में जहां सुबह से ही अधिकारियों और नेताओं का तांता लगा हुआ था वहीं कलेक्टर प्रीति मैथिल ने बधवा गांव में फिर आश्वासन दिया कि घटना में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच बुधवार दोपहर ही मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव को भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गांव में आक्रोशित भीड़ किसी प्रकार का कोई बवाल न करें इसलिये घर से लेकर आस पास की सड़कों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com