-->

Breaking News

कटनी : दोस्तों के बीच नए साल के जश्न में खूनी मंजर, हालत गंभीर



कटनी : नये साल की खुशियां मनाने दो दोस्तों ने साथ बैठकर पहले छककर शराब पी। नशा चढ़ा तो मौज-मस्ती में घूमते-फिरते रहे। इस बीच नशे की हालत में गुस्साए एक साथी ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों के बीच न पुराना विवाद, न तत्काल की कोई कहासुनी। सिर्फ नशे की सनक में खूनी खेल हो गया। हमलावर फरार है जबकि पीड़ित जिला अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। कातिलाना हमले की यह घटना बड़वारा थाना क्षेत्र की है। 

थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि हत्या के प्रयास की यह घटना थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हवारा सेझा की है। बताया जाता है कि 31 दिसंबर की रात करीब 8 बजे  नन्हवारा सेझा निवासी 25 वर्र्षीय राजा कोल पिता बेड़ी लाल कोल व 40 वर्र्षीय गुलाब कोल ने साथ बैठकर शराब पीना शुरू किया। साल की विदाई और नये वर्ष की खुशियों के नाम पर दोनों ने पहले अपने घर के समीप ही छककर शराब पी। नशा बढ़ा तो गाते चिल्लाते मोहल्ले में घूमने लगे। नशे की हालत में झूमने फिरने की बात समझकर न तो परिजन और न ही पड़ोसियो ने इसे गंभीरता से नहीे लिया।

बताते  हैं कि अत्यधिक नशे की हालत में दोनों साथ में घूमते टहलते गांव के ही बुद्धूलाल गुप्ता के मकान के सामने आ गये। यहां भी आपस में किसी बात को लेकर बहस करने लगे। बातों ही बातों में गुलाब कोल अपने घर में गया और कुल्हाड़ी निकाल लाया। साधारण सी बात पर गुलाब कोल ने आव देखा न ताव और कुल्हाड़ी सेराजा के सिर में हमला कर दिया। सिर फटने के बाद खून बहने लगा। यह देख गुलाब मौके पर फरार हो गया। घटना की सूचना परिवार के ही अर्जुन सिंह कोल पिता मंडली सिंह कोल द्वारा पुलिस व 100 पर दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में ही पीड़ित को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्र्ती कराया। राजा की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर रात्रि में इलाज के लिये जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया।

बताया जाता है कि गुलाब कोल के माता पिता पत्नी भी नहीं है। मेहनत मजदूरी कर गुजर करते हुये वह आवारागर्र्दी भी करता रहता है। पड़ोसी व साथ काम करने की वजह से राजा से उसकी आपसी हो गई। दोनो अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। 31 दिसंबर की रात भी दोनों ने शराब पी लेकिन गुलाब सनक में हमलावर हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गुलाब कोल के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फरार हुये आरोपी की रात में ही खेत, मकान से लेकर हर संभावित जगह पर दबिश दी गई लेकिन कही कोई पता नहीं चला। दोनों के बीच किसी तरह का विवाद भी नहीं था, केवल शराबखोरी में यह घटना हुई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com