-->

Breaking News

आम लोगो के दिलो जीवित रहेगें दादा श्रीनिवास तिवारी



तराई अँचल जवा एवं त्योथर के लोगो से थे पारिवारिक सबंध

स्कूल एवं कार्यालय तथा अन्य संगठन के लोगो ने शोक सभा कर दी श्रध्दाजँलि

रीवा(जवा) : पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के निधन पर पूरे तराई अँचल में शोक की लहर व्याप्त। लोगो ने स्कूल कालेज दुकाने वंद कर अपने चहते नेता को श्रध्दासुमन अर्पित कर दो मिनट का गहरा शोक प्रगट किया जनता उमावि.जवा, जनपद कार्यालय, श्रीयुत काम्पलेक्स, श्रीनिवास तिवारी विद्या सदन नगवाँ, तहसील कार्या,.पशु चिकित्सायल, स्वास्थ्य विभाग एवं, व्यापार मण्डल सहित ग्राम पंचायतो में भी शोक सभा कर श्रध्दाजँलि अर्पित कर श्रीयुत के ऐतिहासिक कार्यो की चर्चा करते नजर आये।इस मौके में लोगो ने कहाकि दादा हमेशा मनगवाँ से चुनाव जीत कर जवा में रैली निकाल अपनी खुशी हम लोगो में बाँटते थे श्री तिवारी ने सदा इस क्षेत्र की जनता का ख्याल अपने परिवार की भाँति रखते थे श्री तिवारी के द्वारा किये कार्यो को भुलाया नही जा सकता चाहे सितलहा पुल की बात हो चाहे थाना ,अस्पताल के उन्यन का हो स्कूल कालेज जवा जनपद की दुकाने हो चाहे श्रीयुत काम्पलेक्स जिससे आज सैकडो लोगो की जीविका चल रही है।श्रीतिवारी के रहते क्षेत्र की जनता अपने को सुरक्षित महसूस करती थी गंम्भीर से गम्भीर समस्या का अमहिया पहुँचने पर दादा के एक फोन से हल हो जाती थी।  शिवबालक पाण्डेय प्राचार्य शिवबदन चतुर्वेदी विश्वनाथ द्विवेदी केपी द्विवेदी रामगोपाल द्विवेदी पूरनमल साहू डीबी सिंह बालेन्द्र प्रसाद मिश्रा, जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह उपाध्यक्ष केपी सिंह जनपद सदस्य रामनरेश तिवारी राजकुमार द्विवेदी विनोद मिश्रा शिवगणेश पाण्डेय लालजी सिंह  धानेन्द्र सिंह भंवर तिवारी तरुणेन्द्र द्विवेदी दीपक पाण्डेय ब्लाक मेडिकल आफिसर डाँ.यन के पाण्डेय डाँ.आरपी गौतम डाँ.टीपी सिंह डाँ.विनय गौतम रामप्रभाव विश्वकर्मा विजय गुप्ता पंकज मिश्रा मनोज शुक्ला गुलाब प्रसाद तिवारी जगदीश्वरी प्रसाद तिवारी भूपेन्द्र सिंह अमरनाथ सिंह काकू पाण्डेय महेन्द्र सिंह सतानन्द मिश्रा  वीरेन्द्र गुप्ता राजेस सेन नाथूलाल आदिवासी रामबदन हरिजन किशोर कुमार तिवारी सहित पूरे तराई अँचल में गाँव शोक सभाये कर श्रध्दाजँलि दी गई।इस मौके पर लोगो ने कहा दादा हमेशा जनता के दिलो राज किया करते थे।और आज हमारे दिलो में जीवित रहेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com