-->

Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कलेक्टर


मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम में प्रात: 9 बजे से
सीधी : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन कलेक्टर दिलीप कुमार के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत ढंग से पूर्ण उत्साह एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप कुमार छत्रसाल स्टेडियम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरान्त राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री कुमार 9.10 बजे पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण करेंगे। वे 9.15 बजे समृद्धि के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को नील गगन में छोड़ेंगे। कलेक्टर श्री कुमार 9.25 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे, 9.30 बजे जिला पुलिसबल, एसएएफ की ग्यारहवीं वटालियन के जवान, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं एनसीसी जूनियर की छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। 9.45 बजे शालेय छात्र-छात्राएं रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। प्रात: 10.30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री कुमार द्वारा विजयी प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को 10.45 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व प्रात: 8 बजे कलेक्टर श्री कुमार कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।

बंजारी में होगा मध्यान्ह भोजन-गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप कुमार शालेय छात्र-छात्राओं के साथ शा.उ.मा.वि. बंजारी में विशेष रूचिकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com