-->

Breaking News

मतदाता अनिवार्य रूप से करें मतदान : कलेक्टर श्री कुमार


आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सम्पन्न
सीधी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार ने आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को जानें और अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर श्री कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे सभी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाएं तथा घर में छूटी हुई महिला सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में जोडने के लिए प्रयास करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यस्क मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उन्होने कहा कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह अनिवार्य है कि सभी नागरिक मतदान के प्रति जागरूक बनें।

आयोजन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचन अधीक्षक, बीएलओ, सहित 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यस्क मतदाता शालेय उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कुमार ने उपस्थितजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओंमप्रकाश रावत के संदेश का प्रसारण किया गया। तत्पश्चात नए जुड़े मतदाताओं को ईपिक का वितरण किया। वाद-विवाद,निबन्ध,स्लोगन, चित्रकला में विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र का वितरण किया। इसके साथ ही निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र वितरित किया। इस अवसर पर शालेय छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई तथा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com