-->

3.77 लाख गर्भवती महिलाओं की गई जांच एवं उपचार


रायपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान छत्तीसगढ़ में वरदान साबित हो रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से अब तक 03 तीन लाख 77 हजार गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया है। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच और परीक्षण के बाद दवाईयां मुफ्त दी जाती हैं। योजना में निजी चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  के तहत चालू माह के 9 मार्च को लगभग 12 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं ने जांच कराई।  इसे मिलाकर अब तक लगभग तीन लाख 77 हजार से अधिक गर्भवती मंिहलाओं की जांच तथा उपचार किया गया। अभियान में निजी चिकित्सकों के सहयोग से हर माह गर्भवती माताओं की संख्या में बृद्धि हो रही है। अभियान में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी, रक्त, पेशाब, बीपी, शुगर आदि की जांच निशुल्क किये जा रहे हैं।
      
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती महिलाएं अपना पंजीयन व जांच कराने आती हैं। जनजगरूकता के कारण प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना को प्रदेश में काफी सफलता मिल रही है। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को उच्च स्तरीय संस्थान में रिफर कर उपचारित किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं  को आईएफए दवा, फोलिक टेबलेट, कैल्सियम टेबलेट तथा विटामिन ड-3 की दवाईयां निशुल्क  प्रदान की जाती है। गर्भवती महिलाओं की सेहत जांच के दौरान ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रचासाउंड, एचआईवी जांच, वी.डी.आर.एल., मलेरिया जांच तथा सिफलिस की नि:शुल्क जांच की गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com