-->

हायर सेकेण्डरी स्कूल के नये भवन का लोकार्पण


रायपुर। कुशालपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को सर्व सुविधायुक्त स्कूल भवन की सौगात मिली। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के अन्तर्गत जनसम्पर्क यात्रा के पहले दिन सैकड़ों स्कूली बच्चों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में लगभग 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित इस स्कूल भवन का लोकार्पण किया। अग्रवाल ने नया स्कूल भवन मिलने पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुशालपुर क्षेत्र में यह सबसे खूबसूरत स्कूल भवन बना है। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के लिए 95 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन बनाने के बाद जो राशि बची है उससे स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिए लगातार कार्य कर रही है। स्कूलों में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा स्थानीय पार्षद श्री रमेश ठाकुर ने स्कूल भवन लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुशालपुर क्षेत्र के लिए आज का दिन विशेष यादगार बन गया है। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्थानीय जनता की मांग पर राज्य सरकार के पिछले बजट में ही स्कूल भवन के लिए धन राशि की व्यवस्था करवाई थी। कृषि मंत्री के आशीर्वाद से ही स्कूल भवन मिला है। स्कूल भवन में एक प्राचार्य कक्ष, आठ अध्ययन कक्ष, तीन स्टाफ रूम, एक लैब, एक कार्यालय, एक कम्प्यूटर रूम तथा पांच शौचालय बनाए गए हैं।

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर में सामुदायिक भवन एवं शेड का भूमिपूजन भी किया। इन दोनों कार्यों के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी भी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com