अनाज के भण्डारण पर सरकार देगी किराया
रीवा : भावांतर योजना के तहत रबी फसलों के भण्डारण के लिए सरकार किसानों को किराया देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल की बात कार्यक्रम में किसानों के लिए कई घोषणाएं की हैं। जिनमें किसानों की फसलों का वाजिब दाम मिल सके। इसके लिए उन्होंने अनाज भण्डारण के लिए लगने वाले किराए के भुगतान को भी देने का निश्चय किया है। इतना ही नहीं प्रति क्विंटल के भाव से किसानों को दो सौ रुपया प्रोत्साहन राशि सहित नए वर्ष में चना, मसूर एवं सरसों के लिए गोदामों में भण्डारण के लिए भी सुविधा देने की बात कही गई है।
चार माह तक फसल का कर सकेंगे भण्डारण
किसान चार माह तक फसल का भण्डारण कर सकेंगे। इसका किराया सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यदि किसान को पैसे की आवश्यकता होगी तो वह भण्डारित फसल पर बैंक से अनुमानित मूल्य का 25 प्रतिशत प्राप्त कर सकता है। इसकी ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। फसल बिकने पर किसान को 25 प्रतिशत राशि काटकर शेष 75 प्रतिशत राशि उसके बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कर दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी से प्रसारित दिल से कार्यक्रम में किसानों के लिए कई घोषणाएं की।
दो हजार प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष गेंहू और धान की फसलें बेचने वाले किसानों को इस वर्ष 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस वर्ष किसानों से सरकार द्वारा घोषित 1735 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जायेगी। इस पर राज्य शासन द्वारा 265 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि देकर किसानों से दो हजार रुपए के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी।
पंजीयन के लिए बढ़ाया समय
जिले में भावंतर योजना के तहत किसानों के पंजीयन के लिए अभी भी दरवाजा खुला है। किसान चना, सरसों और मसूर का पंजीयन करा सकते हैं। अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने 20 मार्च तक समय बढ़ा
चार माह तक फसल का कर सकेंगे भण्डारण
किसान चार माह तक फसल का भण्डारण कर सकेंगे। इसका किराया सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यदि किसान को पैसे की आवश्यकता होगी तो वह भण्डारित फसल पर बैंक से अनुमानित मूल्य का 25 प्रतिशत प्राप्त कर सकता है। इसकी ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। फसल बिकने पर किसान को 25 प्रतिशत राशि काटकर शेष 75 प्रतिशत राशि उसके बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कर दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी से प्रसारित दिल से कार्यक्रम में किसानों के लिए कई घोषणाएं की।
दो हजार प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष गेंहू और धान की फसलें बेचने वाले किसानों को इस वर्ष 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस वर्ष किसानों से सरकार द्वारा घोषित 1735 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जायेगी। इस पर राज्य शासन द्वारा 265 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि देकर किसानों से दो हजार रुपए के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी।
पंजीयन के लिए बढ़ाया समय
जिले में भावंतर योजना के तहत किसानों के पंजीयन के लिए अभी भी दरवाजा खुला है। किसान चना, सरसों और मसूर का पंजीयन करा सकते हैं। अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने 20 मार्च तक समय बढ़ा
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com