निर्माणाधीन एनएच-7 बना जानलेवा- 2 ट्रकों की सीधी भिड़ंत, 1 मौत, 4 गंभीर
जबलपुर। एनएच-7 पर निर्माणाधीन फोर के कारण प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। बीते 15 दिनों में गोसलपुर से धनगवां के हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि 52 से अधिक लोग घायल हुए। इन्ही हादसों में गंभीर रूप से घायल 5 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कल शाम धनगवां में एक मासूम बच्ची को बस ने कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर रात करीब 1 बजे खितौला थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें एक ट्रक के चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
खितौला पुलिस ने बताया कि इलाहाबाद से गेहूं लेकर आ रहा ट्रक क्रमांक केए 40ए 3748 रिलायंस पेट्रोल पंप के पहुंचा, तभी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर से ट्रक टकराते हुए अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4881 से टकराते हुए पलट गया। दोनों ट्रकों की रफ्तार तेज होने के कारण इलाहाबाद से आ रहे ट्रक में सवार मुस्तिकिल के सिर में चोट आ गई और उसकी मौत हो गई,जबकि ट्रक चालक इमरान, मोहम्मद इब्राहिम, वसीम, आरिफ और कातिब घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबलपुर से कटनी जा रहे ट्रक चालक उमेश पटेल एवं साथी परिचालक को भी चोट आर्इं हैं, दोनों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे 3 थाना प्रभारी
रात 1 बजे हुए हादसे के बाद नेशनल हाईवे बंद हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिहोरा थाना प्रभारी संजय दुबे, खितौला थाना प्रभारी अनिल मिश्रा एवं गोसलपुर थाना प्रभारी याकूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज, मृतक के शव को पीएम के लिए भेज बंद मार्ग को चालू कराया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com